
मनोज सैनी
हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा दंगे में वांछित अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के बनभूलपुरा स्थित घर की कुर्की अधिकारियों की मौजूदगी में की गई।
कुर्की के वक्त मौके पर श्री हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्रीमती संगीता सीओ लालकुआं, श्री सचिन तहसीलदार हल्द्वानी, श्री डी०आर०वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं, श्री नंदन सिंह रावत, थानाध्यक्ष कालाढूंगी समेत पुलिस तथा प्रशासन की टीमें मौजूद है।
More Stories
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क