Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

राजस्व की टीम ने जेसीबी चलवाकर कब्जा मुक्त कराई चकरोड।

मनोज सैनी

हरिद्वार। राजस्व टीम के साथ ग्राम खटका मुस्तहकम में खसरा नंबर 34 चकरोड जिस पर बहुत अधिक वर्षों से कब्जा चल रहा था, को सीमांकन कर जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है। निकटवर्ती काश्तकारो द्वारा अत्यधिक विरोध करने के बावजूद किसी की कोई बात नहीं सुनी गई क्योंकि उनके द्वारा सरकारी चकरोड पर अतिक्रमण किया गया था जिस कारण चकरोड को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है।

चकरोड़ के बीच में आ रही एक ट्यूबवेल की होज को भी तुड़वा दिया गया है। चकरोड़ अतिक्रमण मुक्त करा दी गई है। सभी कास्तकार मोके पर उपस्थित रहे। टीम में मोके पर नायब तहसीलदार, धनीराम सैनी, कानूनगो आदेश कुमार, प्रवीण त्यागी राजस्व उप निरीक्षक, पंकज राजपूत, हरविंदर सिंह, पीयूष, संजय चौहान, आदि रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!