Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सैनी आश्रम प्रकरण: 3 अगस्त को होगी सैनी सभा की आम बैठक, सभा, आश्रम और समाज विरोधी असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही पर होगा विचार।

ब्यूरो

रुड़की। सैनी सभा(रजि0) हरिद्वार, सैनी आश्रम ज्वालापुर की कार्यकारिणी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि आगामी 3 अगस्त 2025 को सैनी आश्रम ज्वालापुर मे आम सभा की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सैनी सभा के सभी सदस्यों एवं सैनी समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है।

प्रेस को संबोधित करते हुए जानकारी दी गई कि सैनी सभा जनपद हरिद्वार रजिस्टर्ड की निर्वाचित कार्यकारिणी का कार्यकाल जनवरी 2025 में पूरा हो गया था परंतु संस्था के अध्यक्ष व मंत्री एवं अन्य कुछ पदाधिकारी ने आपराधिक षड्यंत्र के तहत सैनी समाज के लोगों से गलत तथ्य प्रस्तुत कर एवं गुमराह करते हुए आम सभा की बैठक न बुलाकर उनके घर जाकर कपट एवं छल से हस्ताक्षर कराकर एवं कुछ व्यक्तियों के कूट रचित हस्ताक्षर करके गैर कानूनी तरीके से सैनी आश्रम को हड़प करने की नीयत एवं सैनी समाज की भागीदारी को सीमित करने की गलत मंशा से प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर के नाम से गैर कानूनी संस्था का गठन कर उसमें शामिल हो गए और सैनी सभा जनपद हरिद्वार रजिस्टर्ड, सैनीआश्रम ज्वालापुर एवं सैनी समाज के लोगों के साथ दगा कर समाज में अनावश्यक विवाद पैदा कर दिया है। सैनी सभा जनपद हरिद्वार रजिस्टर्ड एवं सैनी आश्रम ज्वालापुर की विधिवत संचालन हेतु आमसभा में प्रस्ताव पेश किए जाएंगे तथा चर्चा के आधार पर आम सभा के लोगों की राय के अनुसार प्रस्ताव पास किए जाएंगे तथा सैनी सभा जनपद हरिद्वार रजिस्टर्ड के चुनाव कराए जाएंगे जिसमें सैनी समाज के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी सैनी। समाज का जो भी व्यक्ति सभा के नियम अनुसार सदस्यता ग्रहण करना चाहता है चुनाव में भाग लेना चाहता है उनको नियमानुसार सदस्य बनाकर चुनाव में भाग लेने का अधिकार दिया जाएगा तथा जिन व्यक्तियों द्वारा संस्था में पदाधिकारी एवं सदस्य रहते हुए संस्था, आश्रम एवं सैनी समाज विरोधी कार्य एवं अपराध तथा आचरण किया गया है उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने पर भी विचार किया जाएगा।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा की गैर कानूनी संस्था में सम्मिलित लोग संस्था आश्रम एवं समाज विरोधी है तथा उन्होंने सैनी समाज के बीच अपना जनाधार खो दिया है। हाल ही में उनके द्वारा बुलाई गई मीटिंग में समाज ने उनका समर्थन नहीं किया है। उनकी बैठक में समाज की संख्या सीमित रही तथा जो लोग बैठक में उपस्थित थे उन लोगों में से भी बहुसंख्यक ने उनके प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया है। फर्जी व गैर कानूनी कमेटी के लोग तरह-तरह से समाज के लोगों को गुमराह कर रहे हैंl समाज इस प्रकार के लोगों की गलत मंशा को समझ चुका है l
प्रेस वार्ता के माध्यम से आयोजको द्वारा सैनी समाज एवं सैनी सभा जनपद हरिद्वार सैनी आश्रम ज्वालापुर के सभी सदस्यों को आम सभा की बैठक में निर्धारित समय सुबह 10:00 तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए निवेदन करते हुए आम सभा की बैठक को सफल बनाने का आह्वान किया गया।
प्रेस वार्ता में सभा के उपाध्यक्ष डॉ राजेश सैनी, संरक्षक एडवोकेट महक सिंह सैनी, महेंद्र सिंह सैनी, बसपा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सैनी, पंकज सैनी धनपुरा, शुभम सैनी, सदस्य कार्यकारिणी एवं सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष नवीन सैनी, अरुण सैनी बाजूहेड़ी, पवन सैनी हरचंदपुर, सभा के पूर्व अध्यक्ष नरेश सैनी, सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी राकेश सैनी, किसान नेता संजीव सैनी अनूप सिंह सैनी, जगदीश प्रसाद सैनी पूर्व मंत्री सैनी सभा जनपद हरिद्वार, कुंवर पाल सैनी प्रधान सलेमपुर राजपूतान, कार्यकारिणी सदस्य योगेंद्र सैनी डाडाजलालपुर सचिन सैनी धीर माजरा, रवि सैनी आदि उपस्थित थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!