
मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखण्ड कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ जिला शाखा-जनपद हरिद्वार की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आज कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हो गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित श्री आशीष कुमार वर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, कलेक्ट्रेट, हरिद्वार द्वारा संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गयी। संगठन के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री नवीन मोहन शर्मा द्वारा कर्मचारियों से एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा की सभी कर्मचारी एकजुट रहे तथा उन्होनें कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं के लिए संगठन सदैव अग्रणी रहेगा।
संघ के नवनिर्वाचित जिला महामंत्री श्री शशांक कश्यप ने कहा कि संगठन जनपद हरिद्वार कलेक्ट्रेट कर्मचारियों की न्यायोचित समस्याओं के लिए शीघ्र जिलाधिकारी महोदय से भेंट कर ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों की समस्याओं की त्वरित निस्तारण के लिए कार्य करेगा।
सभा को सम्बोधित करते हुए कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री श्री नवल किशोर शर्मा ने जनपद हरिद्वार के कलेक्ट्रेट कर्मचारियों से संगठन के प्रति एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर सदैव अग्रणी भूमिका निभायी हैं। संघ आगे भी कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर जनपद एवं प्रदेश स्तर पर बढ़-चढ़ कर भागेदारी निभायेगा।
शपथ ग्रहण समारोह में श्री प्रमोद पन्त (संगठन मंत्री), श्री गौतम शर्मा, श्री चन्द्र मोहन आर्य, श्री विजयपाल सिंह, श्री रमेश जोशी, श्री पंकज राजपूत, श्री राजबीर सिंह, श्री शिवशंकर मिश्रा, श्री शिवदयाल सिंह, मौ० आरिफ, श्री धीरेन्द्र प्रताप, श्री संजय नारायण खाती, श्री नारायण शरण तिवारी, श्री प्रदीप शर्मा, श्री विशाल किमनी, सुश्री रूची शर्मा, श्रीमती किरण चौहान, श्रीमती रेखा सैनी, श्रीमती आरती यादव, श्री जयकुमार त्यागी, श्री राकेश जोशी, श्री मुकुल पंवार आदि उपस्थित रहें।
More Stories
मोटरसाइकिल को मॉडिफाइड कर खतरनाक स्टंटबाजी कर सोशल मीडिया पर फैमस होने का सपना सिडकुल पुलिस ने किया पूरा, माफ़ी मंगवाने के साथ 2 बाइक की सीज।
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम: पुलिस लाइन रोशनाबाद में शहीद जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।