
मनोज सैनी
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, मारपीट और गाली गलौच करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल 25 को रानी (काल्पनिक नाम) निवासी रामलीला ग्राउंड, कटहरा बाजार, कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी जोगराज उर्फ योगराज पुत्र चरण सिंह निवासी नजीबाबाद, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी मंडी का कुआं, कटहरा बाजार, कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार के द्वारा रानी को शादी का झांसा देकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाना और उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर में अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा थाना स्तर पर दुष्कर्म में वांछित चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अलग से टीमें गठित की गई है गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उक्त के क्रम में आज आरोपी योगराज उर्फ योगराज पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम धनसीनी थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी मंडी का कुआं कटहरा बाजार कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को पकड़ा गया।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।