Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पुलिस के इकबाल को चोरों ने फिर दी चुनौती: दिन दहाड़े घर से जेवरात, नगदी ले उड़े चोर। ग्रामीणों में दहशत का माहौल

सनत शर्मा

बहादराबाद। घर में हुई चोरी जैसी वारदात से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो गया है। चोरी होने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। चोर मस्त व पुलिस पस्त वाले हालात क्षेत्र में बन रहे हैं। चोरों के आतंक को रोकने में जहां पुलिस नाकाम साबित हो रही हैं, वहीं नागरिकों में दहशत का माहौल है। जिसके चलते दिन दहाड़े चोरो ने रोहालकी किशनपुर निवासी मुनेश कुमार के घर के अंदर घुसकर अलमारी से जेवरात व नगदी ले उड़े।

जिस पर पीड़ित मुनेश कुमार ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार सायं लगभग पांच बजे वह अपने बच्चों के साथ घर के बाहर घूम रहे थे। कुछ देर बाद जब वह घर के अंदर पहुंचा तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा देख उसके होश उड़ गये। अलमारी से लगभग 60 हजार रुपये, सोने की पांच कान जोड़ी, चांदी आठ जोड़ी पायल, हीरे की एक अंगूठी, सोने की आठ अंगूठी, सोने की नाख की तीन जोड़ी , सोने के दो मंगलसूत्र, सोने का ग्रह क्लेश फूल, सोने की दो चेन, सोने की एक कंठी, सोने की चार चूड़ी, सोने की एक जोडी झुमकी आदि सामान गायब मिला। आसपास के लोगो की भीड़ जमा हो गई। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पीड़ित ने बताया कि उसका लगभग 15 से बीस लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बहादराबाद पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हैं।

Share
error: Content is protected !!