
मनोज सैनी
हरिद्वार। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज कलेक्ट्रेट रोशनाबाद में रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से आज पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के ललित ने दो, बीजेपी से (त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रतिनिधि) विमल कुमार ने 4 सेट,हिन्द राष्ट्रीय अवामी हुकम के मुर्सलीन कुरेशी ने एक, भारतीय राष्ट्रीय एकता दल से सुरेश पाल ने दो, निर्दलियों में अंतरिक्ष सैनी के प्रतिनिधि ने एक, यशमोद सिंह ने एक, रोहित कश्यप ने तीन, सुमित कश्यप ने तीन, उमेश कुमार ने तीन, एस कुमार ने तीन, सुनील ने एक, आशीष ध्यानी ने एक फार्म लिया।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।