
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने जिलाधिकारी हरिद्वार को पत्र लिखकर कावड़ मेला के दृष्टिगत सराय गांव तक जाने वाली नवीन मंडी संपर्क मार्ग की जर्जर स्थिति एवं शीघ्र मरम्मत हेतु कार्य कराए जाने का अनुरोध किया है। जिलाधिकारी हरिद्वार को भेजे गए पत्र में शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बताया कि आपके संज्ञान में एक अत्यंत गंभीर समस्या लाना चाहता हूँ, जो कि सराय गांव तक जाने वाली सड़क से जुड़ी है। यह सड़क नवीन मंडी स्थल होते हुए सराय गांव तक जाती है और प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग इस मार्ग से आवागमन करते हैं। यह मार्ग लगभग 80 से अधिक गांवों को जोड़ता है और इसके दोनों ओर करीब 50 आवासीय कॉलोनियाँ, स्कूल, अस्पताल एवं व्यावसायिक केंद्र स्थित हैं।
दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि यह महत्वपूर्ण सड़क पिछले एक वर्ष से अत्यंत जर्जर अवस्था में है। बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जो बरसात के समय पानी से भर जाते हैं और दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटनाएं आए दिन हो रही हैं। कांवड़ मेला प्रारंभ हो चुका है और आगामी दो दिनों में इस मार्ग से के दोनों और 200 से अधिक डाक कांवड़ियों की गाड़ियाँ एवं ट्रक आने वाले हैं, जो तीन दिन यहीं रहेंगे। यह स्थिति न केवल कांवड़ियों के लिए संकट पैदा करेगी, बल्कि आमजन के लिए भी खतरा बनी हुई है।
मैंने लगभग 15 दिन पूर्व इस स्थिति की सूचना लोनिवि के अधिशासी अभियंता को दी थी, किंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि बार-बार सड़कें बनती हैं, लेकिन छह महीनों में ही खस्ताहाल हो जाती हैं।
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा भी गड्ढा मुक्त सड़कों के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे, किन्तु इस मार्ग की दशा उन निर्देशों के विपरीत है।
इसी प्रकार सराय बाईपास मार्ग की भी स्थिति बेहद दयनीय है। अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस सार्वजनिक महत्व के विषय को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से संबंधित विभाग को निर्देशित कर जनहित में इस सड़क की शीघ्र मरम्मत कराये जाने के आदेश लोनिवि को देने की कृपा करें। विशेषकर कांवड़ मेले के दृष्टिगत आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय कराये जाने प्रार्थनीय हैं साथ ही गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित हो ताकि सड़क कुछ महीनों में फिर से जर्जर न हो।
More Stories
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।
कुंभ मेला-2027: मुख्य सचिव ने कुंभ मेला क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।
कांग्रेस ने मोदी सरकार द्वारा आपदा मद में 1200 करोड़ की धनराशि को बताया नाकाफी। कहा उत्तराखंड आपदा के प्रति संवेदनशील नहीं है मोदी।