Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

मनसा देवी हिल बाईपास मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन।

मनोज सैनी
हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले आज व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों द्वारा मनसा देवी हिल बाईपास मार्ग व पैदल मार्ग के पुनः निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध हाथ में बैनर लेकर कार्यदाई संस्था के अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री की जीरो टोल की नीति को लागू करने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान उत्तराखंड के वरिष्ठ समाजसेवी जे0पी० बडोनी ने कहा कि आज सरकार वही निर्माण कार्य करना चाहती है जो कि ठेकेदार अपनी सुविधा अनुसार प्रस्तावित किए जाते हैं फिर उस पर ब्यूरोकेट अपनी मोहर लगाकर राजनीतिक संरक्षण में अपने आर्थिक लाभ के लिए अपने चहते गोदी मीडिया के नंबरदारो से उसे जनहित में प्रसार प्रचार कर जनता के टैक्स के पैसो की बंदर बाट कर लेते हैं लेकिन विकास कोसों दूर हो जाता है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने जिलाधिकारी, हरिद्वार से मांग की मनसा देवी हिल बाईपास मार्ग पर जो की पुनः निर्माण के काम हो रहे हैं, वह निम्नस्तर के है। वही पुराने पत्थरों को लगाकर मिट्टी की ढेर लगा दी गए हैं जो की अवर अभियंता व ठेकेदारों की मिली भगत प्रतीत होती है। पहाड़ों के पहाड़ फटे खड़े हैं और पिछली वर्ष में आई मिट्टी को ठेकेदार द्वारा खाई में डाल दिया है जो की आगामी वर्षा काल में बेहकर आने से मुख्य शहर में तबाही मचाएगी, जिसका रेलवे विभाग व जिलाधिकारी को संज्ञान लेना आवश्यक है।
वरिष्ठ नागरिक महासभा के प्रदेश महामंत्री तेज प्रकाश साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए इस मार्ग की मरम्मत के लिए देती है जो केवल कागजों में बिना मानकों के लिए कार्य समाप्त कर दिये जाते हैं। यह मार्ग जनता के लिए प्रयोग में लाने नहीं दिया जाता है। किसी निर्माण की तकनीक लोक निर्माण विभाग के पास नहीं है। इसलिए हम मांग करते हैं की मनसा देवी हिल बाईपास मार्ग व पैदल मार्ग का संपूर्ण स्वामित्व सीमा सड़क संगठन को दिया जाए, जो की पहाड़ में सड़क निर्माण को तकनीक के लिए हुए हैं। प्रदेश सरकार से मांग की कि उक्त भ्रष्टाचार की गुप्त जांच कर कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करें।
प्रदर्शन के दौरान भगत शर्मा, रवि जैन, मनीष गुप्ता, सुनील कोरी, कार्तिक, राहुल कुमार, नीरज सिंह, आदेश कुमार, रवि शर्मा आदि उपस्थित थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!