
नालो के सफाई कार्यों को कि शीघ्र पूरा किए जाने की मांग
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर एवं उनकी इकाई गुरुद्वारा रोड व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने आज सामूहिक रूप में एकत्रित होकर बरसात के कारण होने वाले जल भराव की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम हरिद्वार के अधिशासी अभियंता आनंद मिश्रवाँन को व्यापारियों के बीच मौके पर बुलवा कर बाजार का स्थलीय निरीक्षण करवाया एवं मार्केट में जल भराव से होने वाले आर्थिक नुकसान से निजात दिलाए जाने की मांग की।
अधिशासी अभियंता से वार्ता करते हुए शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता शहर महामंत्री विक्की तनेजा एवं गुरुद्वारा रोड व्यापार मंडल इकाई के अध्यक्ष इरफ़ान अंसारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष मानसून मे होने वाली भारी बारिश के कारण पूरे गुरुद्वारा रोड क्षेत्र में भयानक जल भराव होता है व 4 फुट तक पानी दुकानों में चला जाता है, जिससे प्रत्येक वर्ष व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान होता है। जिसके समाधान के लिए व्यापारियों द्वारा आज अधिशासी महोदय को मौके पर बुलाकर कई सुझाव दिये गए। साथ ही जल भराव की बड़ी समस्या को देखते हुए नालों की सफाई का जो कार्य वर्तमान में चल रहा है उसमें तेजी लाते हुए सफाई कार्य को आधुनिक मशीने लगाकर अति शीघ्र जल्द पूरा कराए जाने की बात कही गई। मौके पर व्यापारियों ने अधिकारी से वार्ता करते हुए दो टूक कहा कि अगर इस बार बारिश के कारण व्यापारियों का कोई भी जल भराव से नुकसान हुआ तो व्यापारी वर्ग सड़क पर उतर कर आंदोलन करने पर विवश होंगे। इस मौके पर व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर सुमित अग्रवाल, पंकज लाल, आलोक अरोड़ा सुमित अरोड़ा, अशोक अरोड़ा, नोमान अंसारी, राहुल आहूजा, संजय बडौनी, अवनीश गुप्ता, चंद्रकांत गोस्वामी, संजय मेहता,दीपक कुमार, संदीप चढ्ढा, विजय अरोड़ा, प्रदीप अरोड़ा, राव शमशाद आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।