
मनोज सैनी
हरिद्वार। शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में आज “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई, जो विद्यालय परिसर एवं बाहरी क्षेत्रों में देशभक्ति के नारों के साथ गूंज उठी। रैली का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन स्वामी शरदपुरी जी महाराज ने छात्रों को प्रेरणास्पद संदेश के साथ किया। उन्होंने कहा कि “तिरंगा केवल तीन रंगों का ध्वज नहीं, यह भारत की आत्मा, अस्मिता और असंख्य बलिदानों का अमर प्रतीक है। जब यह ध्वज तुम्हारे हाथों में होता है, तो तुम केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की उम्मीदों, संस्कृति और स्वाभिमान को थामे होते हो। इसे अपने हाथों में थामना केवल सौभाग्य नहीं, बल्कि एक पवित्र उत्तरदायित्व है। इसके साथ चलना एक सामान्य रैली नहीं, बल्कि यह एक संकल्प यात्रा है, जो हमें अपने कर्तव्यों, मूल्यों और मातृभूमि के प्रति पूर्ण समर्पण की ओर ले जाती है। इस तिरंगे को ऊँचा रखना, अपने भीतर भारत को ऊँचा उठाने जैसा है।” छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर जोश से भरी रैली निकाली, जिससे विद्यालय और आस-पास का माहौल देशभक्ति की भावना से भर गया। इसके अतिरिक्त, “हर घर तिरंगा” थीम पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मक कौशल से देश की विविधता और एकता को चित्रित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री अरविंद बंसल जी ने कहा, “ऐसे आयोजन छात्रों में केवल राष्ट्रप्रेम नहीं, बल्कि जिम्मेदारी, अनुशासन और समाज के प्रति समर्पण की भावना भी जागृत करते हैं। ये अनुभव उनके चरित्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”
कार्यक्रम की सफलता में सहयोगी समन्वयक श्री विपिन मलिक, श्री विनीत मिश्रा, शिक्षिक श्री मनोरम शर्मा, श्रीमती नरेश कुमारी, श्री शुभम चौधरी, श्रीमती अंजली तथा अन्य शिक्षकगणों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन ‘वंदे मातरम्’ और भारत माता की जयघोष के साथ हुआ, जिसमें सभी ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर भाग लिया।
More Stories
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।
कुंभ मेला-2027: मुख्य सचिव ने कुंभ मेला क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।
कांग्रेस ने मोदी सरकार द्वारा आपदा मद में 1200 करोड़ की धनराशि को बताया नाकाफी। कहा उत्तराखंड आपदा के प्रति संवेदनशील नहीं है मोदी।