मनोज सैनी
काशीपुर। काशीपुर में उत्तराखंड बार एसोसिएशन क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के 22वे संस्करण में आज हरिद्वार एडवोकेट-11 की टीम ने आज क्वॉर्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में देहरादून की टीम को रोमांचक मुक़ाबले में हराकर सेमी फ़ाइनल में अपनी जगह बनायी।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हरिद्वार की टीम ने 102 रन बनाए जिसमें संजीव अरोरा ने 17 आशु शर्मा ने 14 हिमांशु ने 13 शैलेंद्र सिंह ने 11 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए देहरादून की टीम 98 रनों पर सिमट गई सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अमन ट्विंकल को मैन ओफ़ दा मैच मिला, जिन्होंने 3 विकेट लिये। हरिद्वार टीम में संजीव चौहान, जय शर्मा, सोहन सिंह, सलमान खान, संजू चौहान, अतुल, दीपक, अजय वर्मा, सूर्यांश पालीवाल खिलाड़ी रहे।

More Stories
वरिष्ठ नागरिकों के लंबे अनुभव का उपयोग सामाजिक हित में किया जाना चाहिए़: नवीन चंद्र वर्मा
ठंड भी नहीं रोक सकी श्रृद्धालुओं की आस्था के कदम, मौनी अमावस्या पर पवित्र हर की पैड़ी में कर रहे स्नान।
सैनी आश्रम को हड़पने और खुर्द-बुर्द करने की बदनीयत से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पंजीकृत कराई संस्था हुई निरस्त। समाज की धरोहर को किसी भी कीमत पर खुर्द बुर्द नहीं करने दिया जाएगा: मनोज सैनी