Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कैबिनेट मंत्री रहे प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में सड़कों पर उतरा हरिद्वार का वैश्य समाज। पुनः कैबिनेट में शामिल करने की मांग।

ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार के वैश्य समाज के लोगों ने कैबिनेट मंत्री रहे प्रेम चंद अग्रवाल के समर्थन में सड़कों पर उतर कर उनको इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने का विरोध करते हुए नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान वैश्य समाज के लोगों ने नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन के माध्यम से वैश्य समाज के लोगों ने प्रेम चंद अग्रवाल को पुनः कैबिनेट मंत्री मण्डल में शामिल करने की मांग की है।

बताते चले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद उत्तराखण्ड की राजनीति में बवंडर मचा हुआ है। उत्तराखण्ड में सर्वसमाज के लोग प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने का विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में हरिद्वार के भीतर भी वैश्य समाज के लोगो ने पूरे प्रकरण पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में सड़कों पर उतार कर उनको इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने का विरोध किया। जिसको लेकर भारी संख्या में वैश्य समाज के लोग श्री अग्रसेन चौक देवपुरा हरिद्वार में एकत्रित हुए।

वैश्य समाज के लोगों ने प्रेमचंद अग्रवाल को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने का जोरदार विरोध में नारेबाजी करते हुए नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जहां पर वैश्य समाज के लोगों ने पूरे प्रकरण पर अपना विरोध प्रकट किया। वैश्य समाज के लोगों ने अपना विरोध करने के बाद नगर मजिस्ट्रेट को महामहिम को सम्बोधित एक ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के माध्यम से वैश्य समाज के लोगों ने प्रेमचंद अग्रवाल को पुनः कैबिनेट मंत्री मण्डल में शामिल करने की मांग की है।

इस दौरान पराग गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, सुयश अग्रवाल, प्रदीप ब्रजवासी, अनुज गोयल, मनोज गुप्ता उर्फ बबल, पीके बंसल, प्रदीप मेहता, संजय गुप्ता, नितिन मंगल, रूपेश गोयल, विपुल गोयल, कपिल मेहता, नरेन्द्र अग्रवाल, मृत्युजय अग्रवाल, औकार जैन, आशीष मेहता, निदेश गुप्ता, गगन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, योगेश आर्य, मनीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Share
error: Content is protected !!