ब्यूरो
देहरादून। महिला सशक्तिकरण का दंभ भरने वाली भाजपा की धामी सरकार में महिला पत्रकार के साथ शिक्षा विभाग के एक अधिकारी द्वारा अभद्रता और दुर्व्यवहार करने का वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार नौडियाल पर तीखी प्रतिक्रियाएं की जा रही हैं। वायरल हो रहे एक पोस्ट में उन पर महिलाओं के प्रति अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कड़े शब्दों में विरोध दर्ज किया गया है। पोस्ट में यह सवाल उठाया गया है कि सरकारी पद पर बैठे अधिकारी पत्रकारों के साथ इस प्रकार का व्यवहार कैसे कर सकते हैं, वो भी महिला पत्रकार के साथ?
इस घटना को लेकर पत्रकार संगठनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए दोषी अधिकारी पर तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पत्रकार समुदाय की ओर से कहा गया है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मीडिया की स्वतंत्रता और महिला पत्रकारों की सुरक्षा पर किसी भी तरह का हमला स्वीकार्य नहीं है।

More Stories
वरिष्ठ नागरिकों के लंबे अनुभव का उपयोग सामाजिक हित में किया जाना चाहिए़: नवीन चंद्र वर्मा
ठंड भी नहीं रोक सकी श्रृद्धालुओं की आस्था के कदम, मौनी अमावस्या पर पवित्र हर की पैड़ी में कर रहे स्नान।
सैनी आश्रम को हड़पने और खुर्द-बुर्द करने की बदनीयत से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पंजीकृत कराई संस्था हुई निरस्त। समाज की धरोहर को किसी भी कीमत पर खुर्द बुर्द नहीं करने दिया जाएगा: मनोज सैनी