Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा महिला पत्रकार के साथ अभद्रता और दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल। देखें वायरल वीडियो

ब्यूरो

देहरादून। महिला सशक्तिकरण का दंभ भरने वाली भाजपा की धामी सरकार में महिला पत्रकार के साथ शिक्षा विभाग के एक अधिकारी द्वारा अभद्रता और दुर्व्यवहार करने का वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार नौडियाल पर तीखी प्रतिक्रियाएं की जा रही हैं। वायरल हो रहे एक पोस्ट में उन पर महिलाओं के प्रति अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कड़े शब्दों में विरोध दर्ज किया गया है। पोस्ट में यह सवाल उठाया गया है कि सरकारी पद पर बैठे अधिकारी पत्रकारों के साथ इस प्रकार का व्यवहार कैसे कर सकते हैं, वो भी महिला पत्रकार के साथ?

इस घटना को लेकर पत्रकार संगठनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए दोषी अधिकारी पर तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पत्रकार समुदाय की ओर से कहा गया है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मीडिया की स्वतंत्रता और महिला पत्रकारों की सुरक्षा पर किसी भी तरह का हमला स्वीकार्य नहीं है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!