
ब्यूरो
हरिद्वार। जट बहादरपुर में दो पक्षों के बीच फायरिंग मामले में मृतक राजन के पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों द्वारा शव को गांव के तिराहे पर रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया। सूचना पर एसपी सिटी, एसपी क्राइम और एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी गांव में पहुंच गये है। जिनके द्वारा घटना से गुस्साएं ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन ग्रामीण जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो जाती, तब तक शव का अन्तिम संस्कार ना करने पर अड़ गये। ग्रामीणों द्वारा शव कोे तिराहे से रविदास मन्दिर में रखकर पंचायत किये जाने की बात भी कही जा रही है।
इस दौरान गांव में भीम आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष समेत कार्यकर्ता मौजूद है। बताया जा रहा हैं कि घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने मौजूदा ग्राम प्रधान पर भी गम्भीर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की है। वहीं पुलिस ने दूसरे प़क्ष के घायल को मेरठ जाने से नारसन बॉर्डर पर रोककर ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। जिसका उपचार पुलिस हिरासत में चल रहा है।
बताते चले कि पुलिस ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मृतक राजन का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया था लेकिन परिजनों व ग्रामीणों ने शव का अन्तिम संस्कार करने की बजाय, गांव के तिराहे पर शव रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर एसपी सिटी पकंजह गैरोला, एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी देहात शेखर सुयाल समेत पुलिस अधिकारी गांव पहुंचे।
जिन्होंने गुस्साएं ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव का अन्तिम संस्कार करने पर अड गये। बताया जा रहा हैं कि पूरे प्रकरण में भीम आर्मी की एंट्री हो जाने पर पुलिस प्रशासन की मुश्किलों को ओर बढा दिया है। इस दौरान भीम आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष महक सिंह समेत कार्यकर्त्ता गांव में मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस अधिकारियों द्वारा गुस्साएं ग्रामीणों को मनाने का प्रयास जारी रहा।
More Stories
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक ही नामांकन से महेंद्र भट्ट की दोबारा ताजपोशी तय।
6 लाख के नकली नोटों के साथ गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी।