प्रभुपाल सिंह रावत
रिखणीखाल। रिखणीखाल प्रखंड के स्थानीय निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता प्रभुपाल सिंह रावत ने मुख्य मंत्री हेल्पलाइन 1905 में विगत वर्ष सितम्बर, 2023 में 3 शिकायतें पंजीकृत करायी थी जिनका क्रमांक 447246 दिनांक 24/09/2023, 447452 दिनांक 25/09/2023 व 448104 दिनांक, 26/09/2023 है। कुछ दिन तक तो फोन आते रहे कि अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दी है।धीरे धीरे समय निकलता रहा,फिर बिना बताये शिकायत बन्द कर दी गई।
अब 11 महीने होने जा रहे हैं, लेकिन न मौका मुआयना करने कोई आया न समस्या का हल निकला और न कोई पत्र व आदेश जारी हुआ। कहा व सुना जाता है कि माननीय मुख्य मंत्री जी स्वयं 1905 की समीक्षा करते हैं तथा शिकायत कर्ता को फोन भी करके सन्तुष्टि देखते हैं। अब न जाने ये शिकायतें कौन से कोने में दबी हैं, जिन पर नजर नहीं पड़ रही है। ये शिकायतें 4-5 साल से लगातार हो रही हैं। स्थानीय लोग जानना चाहते हैं कि कहाँ रुकावट हो रही है।
More Stories
नगर निगम हरिद्वार की निर्वाचित मेयर किरण जैसल और 60 पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ।
कांग्रेसी नेताओं ने दी पुलिस को चेतावनी। कहा भाजपा नेताओं के दबाव में पार्टी के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज किया तो बड़े आंदोलन को बाध्य होगी कांग्रेस।
हिस्ट्री शीटर (जिला बदर) के समर्थन में उतरे भाजपाई, नाजायज दबाव बनाने हेतु पार्षद अपने समर्थकों के साथ कनखल थाने में जुटे।