सुनील मिश्रा
हरिद्वार। विकास भवन रोशनाबाद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के धरने पर पूर्व महिला आयोग के अध्यक्ष श्रीमती संतोष चौहान एवं महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों नलिनी दीक्षित, अंजू द्विवेदी, रचना शर्मा बिंदु शर्मा, सुमन अग्रवाल आदि सभी महिलाओं ने आंगनबाड़ी महिलाओं के धरने का समर्थन किया और सरकार से गुजारिश की उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती संतोष चौहान जी ने कहा कि नारायण दत्त तिवारी के समय में तब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ढाई हजार रुपए का मानदेय दिया जाता था लेकिन उसके बाद 2012 में भी कांग्रेस के शासनकाल में इस मानदेयको बढ़ाकर 6000 कर दिया गया था लेकिन पिछले कुछ वर्षों से मानदेय में कुछ विशेष बढ़ोतरी नहीं की गई किस प्रकार से महंगाई बढ़ रही है और जिस प्रकार से यह आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताएं दिन-रात एक करके घर-घर घूम कर अपना कार्य करती हैं उसे हिसाब से इनका मानदेय बिल्कुल नहीं मिलता है। संतोष चौहान जी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की मांग का समर्थन किया और कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार आई तो वह मानदेय बढ़ाकर 24000 किया जाएगा। रचना शर्मा ने भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा की महिलाओं को अपने अधिकार के प्रति सजग रहना चाहिए और वह उनकी मांगों का पूर्ण समर्थन करते हैं करती हैं। इस अवसर पर पूर्व महापौर प्रतिनिधि अशोक शर्मा पूर्व भी उपस्थित थे।

More Stories
अतिक्रमण के खिलाफ ज्वालापुर पुलिस ने चलाया अभियान।
बीएचईएल सेक्टर-4 स्थित प्राचीन शिव हनुमान मंदिर के नव-निर्मित प्रवेश द्वार का लोकार्पण।
रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी हत्या प्रकरण का खुलासा: कलयुगी बेटे ने दोस्तों संग रची थी पिता के हत्या की साजिश।