
मनोज सैनी
हरिद्वार। युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने बताया कि अग्निवीर योजना के खिलाफ और पुलवामा में शहीद हुए 44 जवानों की शहीदी के लिए 18 फरवरी को 11 बजे यूथ कांग्रेस भगतसिंह चौक से देवपुरा चौक तक पैदल न्याय यात्रा निकलेगी। खुराना ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश की सेना को कमजोर करने के साथ साथ रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ भी धोखा कर रही है। उन्होंने कहा आज देश में युवा रोजगार के लिए तरस गया है और वह कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है। उन्होंने कहा कि देश का युवा, किसान, महिलाए मोदी जी के जुमलों को समझ चुका है और वह आने वाले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहता है। युवा अब जाग चुका है, इसलिए अब वह हिंदू मुस्लिम, मंदिर मस्जिद के छलावे में नहीं आने वाला है और रोजगार, महिला सुरक्षा के नाम पर कांग्रेस पार्टी को वोट कर राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करते हुए कांग्रेस की सरकार बनाएगा।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।