मनोज सैनी
हरिद्वार। बीती देर शाम कनखल स्थित सती घाट पर गणपति मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक गंगा में बह गया। पानी का बहाव तेज था और शाम के बाद अंधेरा छाया था। इसलिए जल्दी ही आँखों से ओझल भी हो गया।
सब पकड़ो पकड़ो करते रह गए और युवक बहते हुए दूर चला गया, युवक की तलाश अभी जारी है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।
हैरानी इस बात की है कि भारी बरसात के चलते नदियों में बढ़े जल स्तर के कारण पुलिस लगातार अनाउंसमेंट कर रही है कि नदियों के किनारे न जाय और गंगा में मूर्ति विसर्जन की भी मनाही है, फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में क्यों डाल रहे है?

More Stories
हर की पैड़ी पर लड़ने वाली महिलाओं का पुलिस ने किया चालान, दी सख्त हिदायत। देखें वीडियो
आश मौहम्मद हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा: प्रेमिका के मंगेतर ने अपने भाई के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम।
देवभूमि रजत उत्सव उतराखण्ड: रोड़ी बेलवाला पार्किंग में 30 अक्टूबर से 01 नम्बर 2025 तक अयोजित होगें विभिन्न कार्यक्रम, मुख्यमंत्री धामी करेंगे प्रतिभाग।