Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अपराध: अवैध संबंधों के चलते प्रेमी संग मिल कर की पति की हत्या, विदेश भागने की फिराक में था आरोपी प्रेमी, गिरफ्तार। पढ़िए विस्तार से पूरी खबर

बच्चन खान
बाजपुर। बाजपुर पुलिस ने अपने ही पति की हत्या करने वाली पत्नी व उसके प्रेमी को जेल भेज दिया है। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस ने उक्त घटना का खुलासा करते हुए बताया की मो0 आसिम पुत्र मो0 अहमद निवासी लंगडाभोज, मुकन्दपुर थाना गदरपुर थाने आकर मौखिक सूचना दी कि उसका चचेरा भाई अहमद हसन पुत्र मौ0 हसन उम्र- 33 वर्ष मूल निवासी बाजावाला स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश जो कि पिछले 4 वर्षो से ग्राम केशोवाला में अपने ससुराल के पास मकान बना कर रह रहा था कि कल रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है। ससुराल वाले कोई उचित जानकारी नही दे रहे। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण सिंह कोश्यारी अपने साथियों एसएसआई गोबिन्द सिंह मेहता, उ0नि0 कैलाश नगरकोटी मौके पर पहुँचे व मृतक अहमद हसन पुत्र मौ0 हसन उम्र- 33 वर्ष मूल निवासी बाजावाला थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी केशोवाला बाजपुर ऊ0 सिं0 नगर के शव का निरीक्षण कर शव के पंचायत नामें की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्डम हेतु भेजा गया व मृतक अहमद हसन की संदिग्ध मृत्यु के सम्बन्ध में जाँच जारी रखते हुये संदिग्ध मृत्यु के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक काशीपुर के नेतृत्व एंव क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण मे कोतवाली बाजपुर एंव एसओजी काशीपुर की करीब 4 टीमो का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों से पूछताछ की गयी व मृतक की पोस्टमार्टम रिर्पोट प्राप्त होने पर अवलोकन से पाया गया कि मृतक अहमद हसन की मृत्यु गला दबाकर व गलें की हड्डी टूँटने से होना पाया गया तथा 6 अगस्त को मतृक के चचैरे भाई मौ0 आसिम पुत्र मौ0 अहमद लंगडा भोज गदरपुर जिला ऊधमसिह नगर की तहरीर पर कोतवाली बाजपुर में तत्काल मुकदमा संख्या NO 332/2023 U/S 302/120(B)/342/506/IPC बनाम रुबीना पत्नी स्व0 अहमद हसन ग्राम केशोवाला थाना बाजपुर, दानिश अली पुत्र श्री शरीफ अहमद उम्र 25 वर्ष निवासी ताहमदन पो0 उदमा वाला तहसील ठाकुरद्वारा थाना भरतपुर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, गौहर अली, नाजिम पुत्र गौहर अली, मौसिन पुत्र गौहर अली निवासीगण केशोवाला बाजपुर पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा सघन पूछताछ कर मृतक अहमद हसन की पत्नी रुबीना को उसके घर के बाहर केशोवाला बाजपुर से गिरफ्तार कर लिया जो कहीं बाहर भागने की फिराक में थी। अभियुक्ता रुबीना ने पूछताछ में हैरत अंगेज खुलासा करते हुए बताया कि उसके पति अहमद हसन सितम्बर 2021 में बहरीन चले गये थे व उसके पति का व्यवहार उसके प्रति अच्छा नही था। वह बात बात पर हाथा पाई और गाली गलोच करता था। विदेश से भी फ़ोन पर गाली गलोच करता था, उसने रुबीना को कई बार फोन पर बोला था की इस बार वापिस आ कर सबसे पहले उसे तलाक दे देगा। रुबीना ने बताया कि करीब 8 महीने पहले जनवरी 2023 में दानिश पुत्र शरीफ निवासी ग्राम ताहमदन थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद जिसे वह बचपन से जानती थी, करीब 8 महीने पहले जनवरी 2023 में दोनों एक दुसरे के प्यार में आ गये। उनका मिलना जुलना शुरू हो गया, शारीरिक सम्बन्ध भी बनने लग गये, फिर दानिश भी फरवरी 2023 में सऊदी अरब चला गया। रुबीना ने बताया कि फोन व व्हाट्सएप पर बात होती रहती थी। इसी बीच रुबीना का पति बहरीन से वापस आ गया और दानिश भी सऊदी से वापस घर आ गया। रुबीना के पति ने बोला की अब वह कभी भी विदेश नही जायेगा यहीं फिर से दुकान खोलेगा और परिवार को आगे बडायेगा, फिर तब दानिश और रुबीना ने योजना बनाई कि अहमद हसन को किसी तरह से रास्ते से हटाना है जिससे उनका रास्ता भी साफ हो जायेगा और मकान भी मिल जायेगा और हम इस काम को ऐसे करेंगे की किसी को हम पर शक भी नही होगा। प्लानिंग के तहत 4 अगस्त को दिन मे 11 से 11.30 बजे के बीच दानिश अपनी मोटर साइकिल से उसके घर के गेट पर आया और एक कागज की पुडिया में नीद की गोली पीसी दे गया, जो उसने उठा ली। दानिश ने बोला था की किसी बहाने वह अपने पति अहमद हसन को खिला देना रात मे उसने वह दवा उनकी रोटी में मिलाकर अपने पति को खिला दी, जिससे उनको गहरी नीद आ गयी। तब उसने एक दुपट्टे से अपने पति के हाथ उसी चारपाई पर ठीक से बांध दिये और व्हाट्सएप कॉल पर दानिश को बुला लिया, फिर दानिश ने बिस्तर पर रखा एक तकिया लिया और रुबीना के पति के सीने पर चढ़ कर उसका मुहं दबा दिया। रुबीना ने अपने पति के दोनों पैर पकड़ कर दबा दिए और उन्होंने उस बिल्कुल मौका नही मिला। दानिश ने करीब 20 मिनट तक मुहं दबा के रखा जब वह थक गया तो फिर रुबीना ने भी ऐसे ही 15 -20 मिनट तक मुहं दबाया। उसी समय दानिश ने हाथ में बंधे दुप्पटे को एक तरफ से खोल कर रुबीना के पति का गला दबाया। जब दोनों को यकीन हो गया कि वह मर गया है फिर दानिश वापस चला गया। योजना के मुताबिक सुबँह रुबीना ने अपने पापा और सभी मोहल्ले वालों को बताया की उसके पति की रात से तबियत खराब थी और वह कोई दवा खा कर लेट गये थे और अब उठ नही रहे। सब लोगों ने रुबीना की बात का यकीन कर लिया पर जब रुबीना के पति का चचेरा भाई आसिम घर पर आया उसने रुबीना की बात का यकीन नही किया। गिरफ्तार अभियुक्ता रुबीना ने बताया गया है कि उपरोक्त दानिश ताहमदन मे मस्जिद के पास रहता है और आज रात सऊदी की फ्लाईट के लिये दिल्ली को जाने वाला है। जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा दानिश अली पुत्र श्री शरीफ अहमद उम्र–30 वर्ष निवासी ताहमदन उदमावाला तहसील ठाकुरद्वारा थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश जो सऊदी जाने की फिराक में था को उसे घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया व दोनो अभियुक्तगणों की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त एक अदद तकिया रंग गुलाबी फुलदार, एक अदद दुपट्टा रंग क्रीम कलर का, एक प्लास्टिक की पन्नी मय अखबार की पुड़िया बरामद कर अभि0 को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस के अभियुक्तों की निशानदेही पर एक अदद मोबाईल फोन HONOR कम्पनी व रंग नीला, एक अदद पर्स रंग भूरा मय 2070 रुपये एक अदद कार्ड सउदी अरब का आईडेन्टीटी कार्ड जिसमे KINDOM OF SAUDI ARABIA MINISTRY OF INTERIOR RESIDENT INDENTITY DANISH ALI SHARIF AHMAD N0-2453528412 तथा उर्दू में अंकित है व टेली मनी एक्सप्रेश कार्ड जिसमे 9682030617972093703 अंकित, EASY PAY पेरोल कार्ड न0-9682070100003953576, एक अदद तकिया रंग गुलाबी फुलदार, एक अदद दुपट्टा रंग क्रीम कलर का, एक अदद मोबाईल फोन कम्पनी NORZO व रंग आसमानी, एक प्लास्टिक की पन्नी मय अखबार की पुड़िया, घटना की प्लानिग की चैटिग की स्क्रीन शोट बरामद कर लिया है।

Share
error: Content is protected !!