
ब्यूरो
झबरेड़ा। एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में नाबालिक वाहन चालको, दोषपूर्ण नंबर प्लेट, मॉडिफाइड साइलेंसरों, हाई प्रेशर हॉर्न वाले दुपहिया वाहनों की चेकिंग हेतु कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाकर बुलेट से पटाखे की आवाज व प्रेशर हार्न का प्रयोग कर आम जनता में दहशत का माहौल पैदा करने वाले शरारती तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए झबरेडा मार्केट के पास से चेतन पुत्र शिव कुमार निवासी नन्हेडा अनंतपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को हाई प्रेशर हॉर्न व मोडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट चलाते हुए हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए युवक के विरूद्ध पुलिस एक्ट व एम०वी० एक्ट में कार्रवाई करते हुए बुलेट मोटर साईकिल को एमवी एक्ट में सीज किया गया। बुलेट सवार व्यक्ति को थाने लाकर यातायात नियमों का पाठ पढाया गया व यातायात नियमों की जानकारी दी गयी व तद्पश्चात परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया है।
More Stories
धूमधाम से संपन्न हुआ, द्वादश ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अनुष्ठान।
जिलाधिकारी ने कहा मिलावट खोर राष्ट्र व समाज के दुशमन, इनके विरुद्ध दर्ज हो मुकदमें।
हक की लड़ाई: नियमावली को लेकर बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियां के कर्मचारियों में उबाल, डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।