
मनोज सैनी
हल्द्वानी। विजलेंस की टीम ने आरटीओ रुद्रपुर के भ्रष्ट प्रशासनिक अधिकारी को 4 हजार की नगद रिश्वत के साथ धर दबोचा। विजलेंस की कार्यवाही से आरटीओ विभाग में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार एक शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी कि उसने थाना हल्द्वानी से नीलामी में मोटर साइकिल ली थी, गाड़ी की आर0सी0 कागजातों को ट्रान्सफर करने के लिये आरटीओ कार्यालय रूद्रपुर के प्रशासनिक अधिकारी भाष्करानन्द जोशी द्वारा आरसी बनाने के एवज में 4000/- रूपये की मांग की गई लेकिन वह रिश्वत नहीं देना चाहता है तथा वह उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता है। शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी ने गोपनीय जांच किये जाने पर प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। विजिलेंस टीम ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुये मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी भाष्करानन्द जोशी पुत्र भैरव दत्त जोशी निवासी-फैज-3 डहरिया मुखानी, हल्द्वानी जनपद नैनीताल को शिकायतकर्ता से 4000/- रूपये (चार हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये देवलचौड़ चौराहा हल्द्वानी से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अनुसंधान किया जायेगा। निदेशक सतर्कता डॉ० वी०मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरुष्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गयी है।
More Stories
पंजीकरण के बगैर संचालित मदरसों पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड कार्यवाही, 5 मदरसें सील।
आन्नेकी-हेत्तमपुर पुल निर्माण को केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 39 करोड़ रुपए, विधायक ने जताया आभार।
युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग का आरोपी दबोचा, आरोपी महिला अभिनेत्री की तलाश जारी।