Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

उत्तराखंड में फिर जारी हुआ भारी बारिश का रेड अलर्ट। सतर्क व सावधान रहने की सलाह।

मनोज सैनी

देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 23 और 24 अगस्त को राज्य के सात जिलों में रेड अलर्ट और 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। देवभूमि उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वर्तमान स्थिति यह है कि अगले 24 घंटे जहां प्रदेश के तमाम हिस्सों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं अगले 2 दिन यानी 23 और 24 अगस्त को प्रदेश के तमाम हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद शासन स्तर से सभी जिलों की जिलाधिकारी को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी किए गए रेड अलर्ट के अनुसार 23 और 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। रेड अलर्ट के चलते मौसम विभाग में खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में बेवजह यात्रा न करने की सलाह दी है। इसके अलावा चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी तमाम सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

Share
error: Content is protected !!