
मनोज सैनी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ दबंग एक युवक के चेहरे पर पेशाब करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पहले दबंगों ने युवक को बेरहमी से मारा और फिर उसके चेहरे पर पेशाब कर दिया। इस पेशाब कांड का दबंगों ने ही वीडियो रिकॉर्ड किया और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। यह वायरल वीडियो यूपी के मेरठ का बताया जा रहा है।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार बीती 13 नवम्बर को थाना मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार इलाके में एक युवक के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट की गई थी। मारपीट के दौरान ही उसके ऊपर पेशाब भी कर दिया गया।
घटना के संबंध में पीड़ित युवक के पिता की तहरीर पर थाना मेडिकल पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और घटना के मुख्य आरोपी को थाना मेडिकल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने युवक के ऊपर पेशाब करते हुए वीडियो उसके स्वजन को भेजकर इंटरनेट मीडिया प्रसारित भी कर दिया।
[yotuwp type=”videos” id=”7mCJkFoIQk8″ ]
दूसरी ओर पीड़ित के पिता करण चौधरी का भी एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने पुलिस पर बड़े गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने एफ आई आर में भी बड़ा खेल कर दिया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने लड़के की इतनी पिटाई की कि वह बहुत सदमे में है।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने विपक्षी को फंसाने के लिए खुद रची अपनी ही हत्या की साजिश, गिरफ्तार।