
मनोज सैनी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ दबंग एक युवक के चेहरे पर पेशाब करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पहले दबंगों ने युवक को बेरहमी से मारा और फिर उसके चेहरे पर पेशाब कर दिया। इस पेशाब कांड का दबंगों ने ही वीडियो रिकॉर्ड किया और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। यह वायरल वीडियो यूपी के मेरठ का बताया जा रहा है।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार बीती 13 नवम्बर को थाना मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार इलाके में एक युवक के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट की गई थी। मारपीट के दौरान ही उसके ऊपर पेशाब भी कर दिया गया।
घटना के संबंध में पीड़ित युवक के पिता की तहरीर पर थाना मेडिकल पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और घटना के मुख्य आरोपी को थाना मेडिकल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने युवक के ऊपर पेशाब करते हुए वीडियो उसके स्वजन को भेजकर इंटरनेट मीडिया प्रसारित भी कर दिया।
[yotuwp type=”videos” id=”7mCJkFoIQk8″ ]
दूसरी ओर पीड़ित के पिता करण चौधरी का भी एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने पुलिस पर बड़े गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने एफ आई आर में भी बड़ा खेल कर दिया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने लड़के की इतनी पिटाई की कि वह बहुत सदमे में है।
More Stories
युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग का आरोपी दबोचा, आरोपी महिला अभिनेत्री की तलाश जारी।
विधायक उमेश कुमार कैंप ऑफिस फायरिंग प्रकरण: पुलिस ने 4 और आरोपियों को दबोचा, 8 आरोपियों को पहले ही भेजा जा चुका है जेल।
मेरठ की मुस्कान जैसी निकली एक और दुल्हन, शादी के 15 दिन बाद मुंह दिखाई में मिली रकम से प्रेमी को सुपारी देकर कराई पति की हत्या।