ब्यूरो
हरिद्वार। कोरोना वायरस के कारण पिछले कुछ वर्षों में विश्व के साथ साथ धर्म नगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं को बड़े आयोजनों से दूर रखा गया। जिस कारण धर्म नगरी में सीमित संख्या में ही श्रद्धालुगण आए। परंतु आज कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र स्थान पर्व पर ‘ठंड के इस मौसम में भी’ लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब हर की पैड़ी एवं आसपास के घाटों में मां गंगा की गोद में अठखेलियां करते हुए आस्था की डुबकी लगा रहा है। लोग अपने व परिवार की कुशलक्षेम चाहते हुए स्नान कर रहे हैं।
देर रात से ही ट्रांसपोर्ट के विभिन्न माध्यमों रेल, बस, टैक्सी आदि से श्रद्धालुओं का भारी मात्रा में हरिद्वार आना जारी है। शहर क्षेत्र की सड़कें/गलियां श्रद्धालुजन से अटी पड़ी हैं और वन वे ट्रैफिक होने के कारण लोग सुगमता से एक स्थान से दूसरे स्थान को आ जा रहे हैं समय-समय पर लागू हो रहे ट्रैफिक प्लान के कारण हाईवे पर भी ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू है।
#kartikpurnima2023 #ganga #HolySpirit

More Stories
वरिष्ठ नागरिकों के लंबे अनुभव का उपयोग सामाजिक हित में किया जाना चाहिए़: नवीन चंद्र वर्मा
ठंड भी नहीं रोक सकी श्रृद्धालुओं की आस्था के कदम, मौनी अमावस्या पर पवित्र हर की पैड़ी में कर रहे स्नान।
सैनी आश्रम को हड़पने और खुर्द-बुर्द करने की बदनीयत से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पंजीकृत कराई संस्था हुई निरस्त। समाज की धरोहर को किसी भी कीमत पर खुर्द बुर्द नहीं करने दिया जाएगा: मनोज सैनी