
ब्यूरो
हरिद्वार। कोरोना वायरस के कारण पिछले कुछ वर्षों में विश्व के साथ साथ धर्म नगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं को बड़े आयोजनों से दूर रखा गया। जिस कारण धर्म नगरी में सीमित संख्या में ही श्रद्धालुगण आए। परंतु आज कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र स्थान पर्व पर ‘ठंड के इस मौसम में भी’ लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब हर की पैड़ी एवं आसपास के घाटों में मां गंगा की गोद में अठखेलियां करते हुए आस्था की डुबकी लगा रहा है। लोग अपने व परिवार की कुशलक्षेम चाहते हुए स्नान कर रहे हैं।
देर रात से ही ट्रांसपोर्ट के विभिन्न माध्यमों रेल, बस, टैक्सी आदि से श्रद्धालुओं का भारी मात्रा में हरिद्वार आना जारी है। शहर क्षेत्र की सड़कें/गलियां श्रद्धालुजन से अटी पड़ी हैं और वन वे ट्रैफिक होने के कारण लोग सुगमता से एक स्थान से दूसरे स्थान को आ जा रहे हैं समय-समय पर लागू हो रहे ट्रैफिक प्लान के कारण हाईवे पर भी ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू है।
#kartikpurnima2023 #ganga #HolySpirit
More Stories
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम: पुलिस लाइन रोशनाबाद में शहीद जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।