Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर हर की पैड़ी पर उमड़ा जनसैलाब।

ब्यूरो

हरिद्वार। कोरोना वायरस के कारण पिछले कुछ वर्षों में विश्व के साथ साथ धर्म नगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं को बड़े आयोजनों से दूर रखा गया। जिस कारण धर्म नगरी में सीमित संख्या में ही श्रद्धालुगण आए। परंतु आज कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र स्थान पर्व पर ‘ठंड के इस मौसम में भी’ लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब हर की पैड़ी एवं आसपास के घाटों में मां गंगा की गोद में अठखेलियां करते हुए आस्था की डुबकी लगा रहा है। लोग अपने व परिवार की कुशलक्षेम चाहते हुए स्नान कर रहे हैं।

देर रात से ही ट्रांसपोर्ट के विभिन्न माध्यमों रेल, बस, टैक्सी आदि से श्रद्धालुओं का भारी मात्रा में हरिद्वार आना जारी है। शहर क्षेत्र की सड़कें/गलियां श्रद्धालुजन से अटी पड़ी हैं और वन वे ट्रैफिक होने के कारण लोग सुगमता से एक स्थान से दूसरे स्थान को आ जा रहे हैं समय-समय पर लागू हो रहे ट्रैफिक प्लान के कारण हाईवे पर भी ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू है।

#kartikpurnima2023 #ganga #HolySpirit

Share
error: Content is protected !!