Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

खेल सचिव से मिले जुजित्सु इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष। 38वें राष्ट्रीय खेलों में शामिल कराने की कि अपील।

सतीश जोशी

हल्द्वानी। भारत में तेजी से चर्चित खेल जुजित्सु को अगले वर्ष उत्तराखंड राज्य में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों-2024 में शामिल कराने को लेकर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार जोशी ने मुख्य खेल सचिव अमित कुमार सिन्हा से मुलाकात की। उन्होंने खेल सचिव को अवगत कराया कि राज्य में अगले वर्ष होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों में खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया से मान्यता प्राप्त इस बहुचर्चित खेल को शामिल कराना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जुजित्सु खेल में पिछले 6 वर्षों से उत्तराखंड राज्य की टीम देश में नंबर एक पर है। यहाँ के खिलाडियों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए सर्वाधिक पदक भी जीते हैं। विगत माह ही चीन में संपन्न हुए 19 वें एशियन गेम्स में भारत की 11 सदस्यीय टीम मे 2 खिलाडी उत्तराखंड के भी शामिल हुए और शानदार प्रदर्शन भी किया। ज्ञात हो कि जुजित्सु पिछले कई वर्षों से एशियाई देशों में काफी प्रचलित खेल बन चुका है और ओलंपिक काउंसिल एशिया के सभी मान्यता प्राप्त खेलों मे शामिल खेल है। राज्य के खिलाडियों के लगातार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के चलते इस खेल को राज्य में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों में शामिल कराया जाना अति आवश्यक है। जिससे इन खेलों मे सर्वाधिक पदक जीत उत्तराखंड राज्य राष्ट्रीय खेल सूची में काफी आगे स्थान बना सकता है। खेल सचिव ने अतिशीघ्र इसका अध्ययन और विचार कर उचित निर्णय लेने का भरोसा दिलाया। वहीं भारतीय ओलंपिक संघ की संयुक्त सचिव प्रोo अलकनंदा अशोक भी राष्ट्रीय खेलों मे जुजित्सु को शामिल करने की पैरवी कर राज्य सरकार एवं खेल विभाग को पत्र लिख चुकी है। इस खेल से जुड़े खिलाडियों एवं प्रशिक्षकों को अतिशीघ्र इस खेल को राष्ट्रीय खेलों एवं भारतीय ओलंपिक संघ में शामिल होने की खुशखबरी मिलने का पूरा भरोसा है।

Share
error: Content is protected !!