Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

गुरुकुल कांगड़ी विवि मे 23 से 25 दिसंबर तक तीन दिवसीय वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुंभ का आयोजन। मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200 वीं जयंती एवं स्वामी श्रद्धानन्द के 75 वें बलिदान दिवस के अवसर पर गुरूकुल कांगड़ी विवि में तीन दिवसीय वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है। विवि में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए विवि के कुलपति प्रोफेसर सोमदेव शतांशु एवं वेद विज्ञान एवं कार्यक्रम संयोजक प्रो.प्रभात कुमार ने बताया कि 23 से 25 दिसम्बर तक आयोजित किए जा रहे वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुम्भ का उद्घाटन मुख्य अतिथी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे। उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफिट्नेंट जनरल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, योगगुरू स्वामी रामदेव भी उपस्थित रहेंगे। वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुम्भ के संरक्षक सांसद डा.सत्यपाल सिंह उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान स्वामी आर्यवेश, परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि, शांतिकुंज प्रमुख डा.प्रणव पण्डया, सांसद रमेश पोखरियाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित होंगे। कुलपति प्रो.सोमदेव शतांशु ने बताया कि भारतीय ज्ञान परम्परा और वैदिक ज्ञान विज्ञान को अकादमिक विमर्श और अनुप्रयोग का अनिवार्य अंग बनाने के उद्देश्य से महाकुंभ में त्रिदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें देश विदेश के वैदिक विद्वान, वैज्ञानिक, शोधकर्ता और अकादमिक जगत के विद्वान शामिल होंगे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!