Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

चमत्कार: यहां सरकारी हैंड पम्प से पानी नहीं दूध निकल रहा है। देंखे वीडियो

मनोज सैनी

सोशल मीडिया में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हैंड पैंप से पानी नहीं सफेद पानी निकल रहा है।[yotuwp type=”videos” id=”htL_ezlkI8Y” ]

वायरल वीडियो मुरादाबाद के बिलारी में रोडवेज बस अड्डे के पास के हैंडपंप का बताया जा रहा है। जहां हैंड पंप से सफेद पानी निकल रहा है, जिसे देखकर हर तरफ खुशी का माहौल है और हैंडपंप पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी है। कोई इसे भगवान श्री भोलेनाथ की महिमा बता रहा है तो कोई कह रहा धरती मां ने पानी के जगह दूध भेजा है। लोग भगवान शिव का चमत्कार समझकर सफेद पानी को बोतलों, बाल्टी और थैली में भर भर कर ले जाते दिख रहे हैं। लगे, देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Share
error: Content is protected !!