
मनोज सैनी
सोशल मीडिया में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हैंड पैंप से पानी नहीं सफेद पानी निकल रहा है।[yotuwp type=”videos” id=”htL_ezlkI8Y” ]
वायरल वीडियो मुरादाबाद के बिलारी में रोडवेज बस अड्डे के पास के हैंडपंप का बताया जा रहा है। जहां हैंड पंप से सफेद पानी निकल रहा है, जिसे देखकर हर तरफ खुशी का माहौल है और हैंडपंप पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी है। कोई इसे भगवान श्री भोलेनाथ की महिमा बता रहा है तो कोई कह रहा धरती मां ने पानी के जगह दूध भेजा है। लोग भगवान शिव का चमत्कार समझकर सफेद पानी को बोतलों, बाल्टी और थैली में भर भर कर ले जाते दिख रहे हैं। लगे, देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई।
More Stories
चुनावी प्रक्रियाओं की मजबूती के लिए पार्टी अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता बातचीत के लिए आमंत्रित।
आशुतोष शर्मा बने भाजपा के जिलाध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी ने की घोषणा।
ज्वालापुर में आतिशबाज के घर जोरदार धमाका, एक गंभीर रूप से घायल, पूरा मकान धाराशाई। बम स्कॉउड, फॉरेसिंक टीम मौके पर।