
सुमित सैनी
बहादराबाद। हरिद्वार सहित पूरे उत्तर भारत में भारी बारिश अपना कहर बरपा रही है, जिस कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और बारिश के कारण लाखों का नुकसान भी हो गया। जनपद हरिद्वार में हो रही लगातार बारिश से विगत दिनों सुमन नगर स्थित एक कंपनी की दीवार गिरने से कंपनी में रखे लगभग 5 हजार ड्रम पानी के तेज बहाव में नदी में बह गए थे।
[yotuwp type=”videos” id=”f3L75iB_F0Q” ]
हैरानी की बात यह है की नदी के आस पास के गांवों के लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना ही ड्रम पकड़ने के लिए पुरानी गंग नहर में छलांग लगा दी। जबकि नहर के अंदर मगरमच्छ और जहरीले सांप रहते हैं।
लोगों को ड्रम के आगे अपनी जिंदगी की कोई परवाह दिखाई नहीं दी। हो सकता था कि नदी के तेज बहाव में ड्रम पकड़ने वाले लोग भी बह जाते। लोग ड्रम निकालने के लिए रस्सियों से बंध कर नदी में छलांग लगा रहे थे। ऐसा लग रहा था कि इंसानों को अपनी जान की कोई परवाह नहीं है, बस उन्हें तो सिर्फ ड्रम पकड़ने की लगी हुई थी।
More Stories
हरिद्वार में आयोजित हुआ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह, 7 जनपदों में नवनियुक्त 2258 कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को दिए नियुक्ति पत्र।
अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, बद्री केदार स्टोन क्रेशर सीज करने के साथ 21,16,800/- का अर्थदण्ड अधिरोपित।
पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन।