Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

जानलेवा: जान की परवाह किए बिना गांव वाले नदी के तेज बहाव में पकड़ रहे हैं ड्रम। देंखे वीडियो

सुमित सैनी
बहादराबाद। हरिद्वार सहित पूरे उत्तर भारत में भारी बारिश अपना कहर बरपा रही है, जिस कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और बारिश के कारण लाखों का नुकसान भी हो गया। जनपद हरिद्वार में हो रही लगातार बारिश से विगत दिनों सुमन नगर स्थित एक कंपनी की दीवार गिरने से कंपनी में रखे लगभग 5 हजार ड्रम पानी के तेज बहाव में नदी में बह गए थे।

[yotuwp type=”videos” id=”f3L75iB_F0Q” ]

हैरानी की बात यह है की नदी के आस पास के गांवों के लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना ही ड्रम पकड़ने के लिए पुरानी गंग नहर में छलांग लगा दी। जबकि नहर के अंदर मगरमच्छ और जहरीले सांप रहते हैं।

लोगों को ड्रम के आगे अपनी जिंदगी की कोई परवाह दिखाई नहीं दी। हो सकता था कि नदी के तेज बहाव में ड्रम पकड़ने वाले लोग भी बह जाते। लोग ड्रम निकालने के लिए रस्सियों से बंध कर नदी में छलांग लगा रहे थे। ऐसा लग रहा था कि इंसानों को अपनी जान की कोई परवाह नहीं है, बस उन्हें तो सिर्फ ड्रम पकड़ने की लगी हुई थी।

Share
error: Content is protected !!