Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

डॉ भीमराव अंबेडकर एकता मंच ने किया हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया का स्वागत। कहा देश की बेटियों को वंदना से प्रेरणा लेनी चाहिए।

ब्यूरो

हरिद्वार। डॉ भीमराव अंबेडकर एकता मंच द्वारा हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को एशियन गेम में कांस्य पदक मिलने पर मंच के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने वंदना कटारिया को उनके आवास पर पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा भेंट कर एवं गुलदस्ता देकर और शॉल उढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर वंदना कटारिया ने कहा कि हमारे समाज के गरीब प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को खेल के लिए आगे आना चाहिए और देश सेवा करनी चाहिए, खासकर देश की महिलाओं को खेलों में अधिक रुचि होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि देश में हर क्षेत्र में महिला ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर की देन है जो आज मैं यहां तक पहुंची हूं। पुराने समय में महिलाओं को ना तो पढ़ने का अधिकार था, ना खेलने का अधिकार था। पूरे देश की महिलाएं बाबा साहब की आभारी हैं। उन्हीं के संविधान के अनुसार ही सभी लोग समानता का अधिकार मिला है। इस अवसर पर इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष तीरथपाल रवि ने कहा कि पूरे देश में रविदास समाज का नाम रोशन करने वाली बहन वंदना कटारिया ऐसे ही देश के लिए और समाज के लिए खेलती रहे और दिन पर दिन तरक्की करे। उन्होंने कहा कि देश की महिलाओं को बहन-वंदना कटारिया से प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज की अधिकतर बच्चों को खेलकूद के मैदान में आकर देश सेवा करनी चाहिए। समाजसेवी सेवाराम भारती ने कहा कि भारत सरकार को जिले स्तर पर खेलकूद के विद्यालय स्थापित करने चाहिए, जहां बच्चा कक्षा एक से ही खेल कूद में निपुण हो सके और देश दुनिया में भारत का परचम लहरा सके। ऐसे कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को सामाजिक स्तर पर एवं राजनीतिक स्तर पर भी सम्मानित करना चाहिए ताकि छात्र-छात्राओं का मन मनोबल बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर इस अवसर पर सी पी सिंह , विजय पाल, अजीत कटारिया, सतपाल शास्त्री, शेखर कटारिया, राजवीर कटारिया, हरपाल मौर्य, प्रकाश चंद, चरण सिंह, नरेश कुमार, अशोक कुमार, मास्टर यशदीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे

Share
error: Content is protected !!