सोशल मीडिया में सब्जी वालों के बीच मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक सब्जी वाले को जमीन पर गिराकर लाठियों से पीटा जा रहा है। जमीन पर गिरे सब्जी वाले को एक व्यक्ति ने पकड़ा हुआ है और दूसरा व्यक्ति लाठी से ताबड़तोड़ वार कर रहा है। इनका तीसरा साथी एक महिला को पीटता दिख रहा है। महिला खुद को बचाने के लिए हाथ पैर मार रही है। इस दौरान आसपास तमाशबीनों की भीड़ लगी है लेकिन काफी देर तक कोई बीच बचाव करने नहीं पहुंचता है।
मामला कानपुर के गुजैनी क्षेत्र के रामगोपाल चौराहा के पास लगने वाली सब्जी मंडी का है। वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि सब्जी मंडी के दुकानदार पति पत्नी से दूसरे सब्जी वालों का किसी बात पर विवाद हो गया था। इसी दौरान एक साथ पति-पत्नी दोनों पर तीन लोगों ने हमला कर दिया। वायरल वीडियो में तीनों ने पति-पत्नी को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। लाल टीशर्ट पहने एक व्यक्ति महिला को ढकेल-ढकेल कर पीट रहा है तो दो लोग उसके पति को जमीन पर गिराकर मार रहे हैं। जमीन पर गिरे सब्जी वाले को एक हमलावर ने पकड़ रखा और दूसरा लाठियों से ताबड़तोड़ वार कर रहा है।
इस दौरान गालियों का वार करते हुए मारने के लिए ललकारा भी जा रहा है। महिला पति को बचाने के लिए एक हमलावर को पीछे से पकड़कर खींचती भी दिखाई देती है लेकिन फिर गिर जाती है। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ भी दिखाई दे रही है लेकिन काफी देर तक कोई पति-पत्नी को बचाने आगे नहीं आता। जब हमलावर खुद थक जाते हैं तो एक दो लोग बचाव करते दिखाई देते हैं। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने भी संज्ञान लेते हुए तीनों गिरफ्तार कर लिया है।
More Stories
पुलिस ने चाइनीज़ माँझा बेचने वाले लोगों की काटी पतंग। बीएनएस की धाराओं में किए मुकदमे दर्ज।
हूटर का शोक युवक को पड़ा महंगा, कटा 20,000 से अधिक का चालान।
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी बुजुर्ग को पुलिस ने धर दबोचा।