
मनोज सैनी
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने पूजा कीर्तन के साथ प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या से कार्यक्रम शुरुआत कर सभी ने दीप जलाकर छोटी दिवाली मनाई। प्रसाद वितरण कर सभी ने प्रभु राम के आगमन से पूर्व संध्या पर छोटी दिवाली की शुभकामनाए एक दूसरे को दी। सुनील सेठी ने बताया कि कल महानगर कार्यालय के बाहर प्राण प्रतिष्ठा के पावन मूहर्त के समयानुसार पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण के साथ शाम को आतिशबाजी भजन के साथ दीप जला कर बड़ी दिवाली मनाई जाएगी और प्रभु राम के आगमन पर पूरे बजारों में प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस पावन अवसर पर साक्षी बन हम एक नए भारत की नई नींव रखने का कार्य देश के प्रधानसेवक मोदी जी के साथ खड़े होंगे। पूरे देश में जश्न के माहौल में हर घर प्रतिष्ठान को दीपो से सजा कर हम प्रभु श्री राम का आगमन करेंगे। सभी को दीप वितरित कर प्रसाद वितरित कर इस पावन अवसर के साक्षी बनने के लिए प्रेरित करेंगे क्योंकि ये सुअवसर कई पीढ़ियों बाद हमे देखने को प्राप्त हुआ जो हमारे लिए एक बड़ा सौभाग्य है। सभी के आराध्य प्रभु राम का आगमन पूरे जश्न के साथ महानगर व्यापार मंडल मनाएगा। इस अवसर पर स्वामी विश्वास पूरी जी महाराज,मुख्य संरक्षक डॉक्टर श्याम पूरी, डॉक्टर डी एन बत्रा,जिला मंत्री रवि बांगा, वरिष्ट समाजसेवी प्रमोद गिरी,खड़खड़ेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विनेश शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,हरीश भट्ट, निशा मल्होत्रा,शिप्पी भसीन,मनोज चौहान, अनिल कुमार, राकेश सिंह, नंदलाल कुमार,पवन पांडे,गौरव कुमार, राकेश कुमार, मनोज चौहान,लक्की सिंह, एस एन तिवारी, पवन पांडे,सोनू चौधरी, प्रेम राज सिंह,अनुज सिंह, राहुल शर्मा उपस्थित रहे।
More Stories
पंजीकरण के बगैर संचालित मदरसों पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड कार्यवाही, 5 मदरसें सील।
आन्नेकी-हेत्तमपुर पुल निर्माण को केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 39 करोड़ रुपए, विधायक ने जताया आभार।
युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग का आरोपी दबोचा, आरोपी महिला अभिनेत्री की तलाश जारी।