
मनोज सैनी
रुड़की। पुलिस ने जैरासी क्षेत्र से 1 नाबालिग सहित 3 वाहन चोरों को रुड़की, कलियर, गंगनहर से चोरी हुई अपाचे और स्प्लेंडर मोटर साइकिलो के साथ पकडने में सफलता पाई है।
पकड़े गए तीनों आरोपियों सलमान पुत्र लियाकत निवासी ग्राम जौरासी थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार, सहबाज पुत्र मुस्लिम निवासी ग्राम जौरासी थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार, नाबालिग से पूछताछ में पुलिस को ज्ञात हुआ है की तीनों आरोपी नशे के आदी हैं जो नशे की लत को पूरा करने के लिए दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस को धोखा देने की नीयत से बाइक का कलर चेंज करके नंबर भी बदल देते थे व बाइक के पार्ट्स अलग अलग कर औने पौने दामों में बेच देते हैं।
साथ ही आरोपियों ने रुड़की गंगनहर आदि क्षेत्रों से मो0सा0 चोरी की भिन्न-भिन्न घटनाओं को अंजाम देना भी स्वीकार किया जिनकी निशांदेही पर चोरी की 5 अन्य मो0 सा0 स्प्लेंडर- 04 , 1 हीरो एचएफ डिलक्स, 1 रॉयल एनफील्ड बुलेटही, 1 हीरो सीटी डीलक्स, 1 अपाचे बरामद की गई।
More Stories
सभासद ने लगाया शिवालिक नगर पालिका में भ्रष्टाचार का आरोप, पालिका अध्यक्ष की संपत्ति और आय के स्रोतों की जांच कराने की मांग।
बंजारावाला में अवैध खनन पाए जाने पर 1 स्टोन क्रेशर सीज।
महाबली भीम की गदा हुई गायब, अंगूठा भी तुड़वा बैठे।