
नई दिल्ली। आईआईटी को नौकरी की गारंटी माना जाता है लेकिन इस बार आईआईटी प्लेसमेंट में 30 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है। इस साल के प्लेसमेंट के आंकड़े हैरान करने वाले हैं। स्टूडेंट्स को मिलने वाले ऑफर काफी कम हो गए हैं।कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंटस को इस साल नौकरी नहीं मिल रही है। इस साल विभिन्न कंपनियां आईआईटी आईं। मगर, उनकी तरफ से जॉब ऑफर 30 फीसदी तक कम हो गए हैं। इस चौंकाने वाले ट्रेंड से पुरानी आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे, कानपुर, मद्रास, खड़गपुर, रुड़की, गुवाहाटी और वाराणसी परेशान हैं। इस साल के लिए फाइनल प्लेसमेंट को शुरू हुए हफ्ता भर गुजर चुका है। मगर स्टूडेंट्स के माथे पर चिंता की लकीरें हैं। हैरानी करने वाली बात यह है कि कंप्यूटर साइंस जैसे कोर्स में भी नौकरियां कम हो रही हैं। एक हफ्ते बाद भी कई छात्रों के हाथ में अभी तक नौकरियां नहीं हैं। पिछले कुछ सालों से लगातार कम्प्यूटर साइंस के छात्रों को सबसे पहले नौकरियां मिल जा रही थीं। सिर्फ तीन से चार दिनों में इन सभी स्टूडेंट्स के हाथ में नौकरियां होती थीं। आईआईटी स्टूडेंट्स का कहना है कि पिछले साल जहां कंपनियां 8 से 10 बच्चों को नौकरियां दे रही थी वो अब सिर्फ 1 से 2 छात्रों को ही जॉब ऑफर कर रही हैं। आईआईटी में फाइनल प्लेसमेंट सेशन एक दिसंबर से शुरू हुआ था। प्लेसमेंट सेल अब और ज्यादा कंपनियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं। आईआईटी खड़गपुर को अभी तक 1181 और आईआईटी बीएचयू को 850 ऑफर ही मिले हैं।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।