Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

नौकरी की गारंटी आईआईटी में 30 फीसद कम हुए प्लेसमेंट। स्टूडेंट्स के माथे पर चिंता की लकीरें।

नई दिल्ली। आईआईटी को नौकरी की गारंटी माना जाता है लेकिन इस बार आईआईटी प्‍लेसमेंट में 30 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है। इस साल के प्लेसमेंट के आंकड़े हैरान करने वाले हैं। स्टूडेंट्स को मिलने वाले ऑफर काफी कम हो गए हैं।कंप्‍यूटर साइंस के स्‍टूडेंटस को  इस साल नौकरी नहीं मिल रही है। इस साल विभिन्न कंपनियां आईआईटी आईं। मगर, उनकी तरफ से जॉब ऑफर 30 फीसदी तक कम हो गए हैं। इस चौंकाने वाले ट्रेंड से पुरानी आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे, कानपुर, मद्रास, खड़गपुर, रुड़की, गुवाहाटी और वाराणसी परेशान हैं। इस साल के लिए फाइनल प्लेसमेंट को शुरू हुए हफ्ता भर गुजर चुका है। मगर स्टूडेंट्स के माथे पर चिंता की लकीरें हैं। हैरानी करने वाली बात यह है कि कंप्यूटर साइंस जैसे कोर्स में भी नौकरियां कम हो रही हैं। एक हफ्ते बाद भी कई छात्रों के हाथ में अभी तक नौकरियां नहीं हैं। पिछले कुछ सालों से लगातार कम्प्यूटर साइंस के छात्रों को सबसे पहले नौकरियां मिल जा रही थीं। सिर्फ तीन से चार दिनों में इन सभी स्टूडेंट्स के हाथ में नौकरियां होती थीं। आईआईटी स्टूडेंट्स का कहना है कि पिछले साल जहां कंपनियां 8 से 10 बच्चों को नौकरियां दे रही थी वो अब सिर्फ 1 से 2 छात्रों को ही जॉब ऑफर कर रही हैं। आईआईटी में फाइनल प्लेसमेंट सेशन एक दिसंबर से शुरू हुआ था। प्लेसमेंट सेल अब और ज्यादा कंपनियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं। आईआईटी खड़गपुर को अभी तक 1181 और आईआईटी बीएचयू को 850 ऑफर ही मिले हैं।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!