क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में पार्षद के पुत्र ने सड़क पर वाहन चालक की बुरी तरह पिटाई कर दी। जिसके चालक का दांत टूट गया और चोटें आई। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पार्षद के पुत्र और एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी का भाई हाल ही में पकड़े गए 78 लाख के लोन फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह में शामिल था।
पुलिस ने उसे जेल भेजा था। एक महिला ने भी पार्षद पुत्र के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। 50 हजार की वसूली करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं लेकिन इस मामले में पुलिस ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है।
पुलिस के मुताबिक इस्माईल निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर ने तहरीर दी। इस्माइल ने बताया कि वह वाहन चालक है और किराए पर वाहन चलाता है। 17 जुलाई की रात करीब 11:30 बजे वह मोहल्ले में खड़ा हुआ था। तभी नवाज पुत्र जफर अब्बासी निवासी मोहल्ला पांवधोई अपने एक साथी के साथ पहुंचा। जबरन अपनी गाड़ी पर उसे भेजने के लिए कहने लगा। जब उसने मना किया तो गाली-गलौज शुरू कर दी।
आरोप है कि विरोध करने पर उसे बुरी तरह मारने लगा। शोर-शराबा सुनकर राहगीरों ने आकर उसे छुड़ाया। जाते हुए उसे हत्या की धमकी देकर निकल गया। मारपीट से उसका दांत टूट गया और चोटें आई। ये घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी नवाज और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने जयंती पर मालवीय जी को किया नमन।
एसडीएम मनीष कुमार को मिला एचआरडीए का अतिरिक्त चार्ज।
निकाय चुनाव संपन्न कराने हेतु अतुल प्रताप नियुक्त हुए नोडल अधिकारी। अब ई-चालान से जमा होगी जमानत राशि।