सुनील मिश्रा
हरिद्वार। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की नो ड्यूज लेने के लिए भागदौड़ शुरू हो चुकी है। इसी को लेकर मध्य हरिद्वार के ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविन्द शर्मा, मनोज सैनी ने कांग्रेस के सभी दावेदारों को जानकारी देते हुए बताया कि पार्षद और महापौर का चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी जल्द से जल्द नगर निगम, बिजली विभाग, जल संस्थान और तहसील से अपना नो ड्यूज प्रमाण पत्र बनवा लें। इसके अतिरिक्त वार्डों के आरक्षण अनुसार अपने अपने जाति प्रमाण पत्र भी बनवा लें। बता दें कि उत्तराखंड शासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार दिनांक 27 दिसम्बर से 30 दिसम्बर, 2024 तक नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त किया जा सकता है। 31 दिसम्बर, 2024 1 जनवरी, 2025 तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी, 02 जनवरी, 2025 को नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की होगी। 03 जनवरी, 2025 निर्वाचन प्रतीक आवंटन होगा और 23 जनवरी को मतदान तथा 25 जनवरी को मतगणना की जाएगी।
More Stories
उत्तराखंड सरकार ने किया हरिद्वार की जनता के साथ विश्वासघात
जनता का आशीर्वाद मिला तो बदल दूंगी हरिद्वार का भाग्य: अमरेश बालियान
चुनाव अपराधों में हो सकती है छः वर्ष तक की सजा