Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बहादराबाद की शांतरशाह से चौकी 30 हजार की रिश्वत के साथ पीआरडी जवान गिरफ्तार, एसआई फरार। मुकदमा दर्ज।

मनोज सैनी

हरिद्वार। विजिलेंस, देहरादून की टीम ने हरिद्वार के बहादराबाद थाने की शांतरशाह चौकी पर तैनात पीआर्डी जवान को 30 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है जबकि एस0आई0 पंकज कुमार लोगो की आवाजाही का फायदा उठाकर चतुराई से मौके से फरार हो गया। विजिलेंस टीम ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विजिलेंस के टोल फ्री हेल्प लाईन न0 1064 पर शिकायत अंकित करायी गयी कि उसके गाँव की रहने वाली महिला द्वारा 2 सितम्बर को थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार में उसके व 13 अन्य लोगो के विरूद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था जिसकी विवेचना शांतरशाह चौकी में तैनात विवेचक एस0आई0 पंकज कुमार कर रहे है, दरोगा जी द्वारा मुकदमें में बड़ी धारा लगा कर जेल भेजने का डर दिखाकर बार-बार सेवा करने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहे। जिसमें कुछ समय पहले जरूरी खर्च बताकर 20,000 रू0 ले चुके है। फिर से वह मुकदमा ख़त्म करने की एवज में 30-40 हजार रुपये की रिश्वत की माँग कर रहे है। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि ऐसे भ्रष्ट पुलिस वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता था।

उक्त शिकायत पर विजिलेंस, देहरादून द्वारा गोपनीय जाँच किये जाने पर प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 10 जनवरी को आरोपी एस0आई0 पंकज कुमार की शिकायतकर्ता से चौकी में वार्ता करने के उपरांत एस0आई0 पंकज कुमार के कहने पर पीआरडी जवान सुरेन्द्र कुमार द्वारा शिकायतकर्ता से 30,000/- रिश्वत की धनराशि ग्रहण करते हुये गिरफ्तार होते देख एस0आई0 पंकज कुमार लोगो की आवाजाही का फायदा उठाकर चतुराई से मौके से फरार हो गया। तत्पश्चात दोनों अभियुक्तों पीआरडी जवान सुरेन्द्र कुमार एवं एस0आई0 पंकज कुमार चौकी शांतरशाह थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना जारी है। विवेचना पूर्ण कर चार्जशीट शीघ्र माननीय न्यायालय में प्रेषित की जायेगी ।

Share
error: Content is protected !!