मनोज सैनी
देहरादून। भाजपा के कद्दावर, दबंग नेता व रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें उस समय और तेज हो गई जब वह आज कांग्रेस भवन में उत्तरखंड़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत से मिलने के लिए पहुंचे।
[yotuwp type=”videos” id=”48JXwoTNEng” ]
सूत्रों की माने तो कांग्रेस भवन में दोनों के बीच बंद कमरे में काफी देर वार्ता हुई। बताते चले की भाजपा में अपनी उपेक्षा से पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल काफी समय से नाराज चल रहे हैं और लोक सभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें चल रही है। ये अटकलें उस समय और पुख्ता हो गई जब वह कांग्रेस भवन में पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत से मिलने के लिए पहुंचे, जहां उनकी हरीश रावत से काफी देर बंद कमरे में बातचीत चली।
More Stories
धूमधाम से संपन्न हुआ, द्वादश ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अनुष्ठान।
जिलाधिकारी ने कहा मिलावट खोर राष्ट्र व समाज के दुशमन, इनके विरुद्ध दर्ज हो मुकदमें।
हक की लड़ाई: नियमावली को लेकर बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियां के कर्मचारियों में उबाल, डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।