
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। भूपतवाला, हरिद्वार में दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की हत्या की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए वारदात की जानकारी आलाधिकारियों को दी। हत्या की सूचना पर एसएसपी, एसपी क्राइम, एसपी सिटी, सीओ सिटी समेत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आलाधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए परिजनों व आसपास के लोगों से जानकारी ली लेकिन घटना के सम्बंध में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी।
बताया जा रहा हैं कि मृतका के नाक, आंख से खून निकल रहा था। पुलिस प्रारम्भिक तौर पर महिला की हत्या गला घोट कर किये जाने की बात कह रही है लेकिन हत्या की सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चल सकेगा।
घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी और जिसकी जानकारी बेटे के कॉलेज से घर लौटने पर हुई। प्रथम दृष्ट्या
हत्या की वजह लूट की वारदात को अंजाम देना बताया जा रहा है। सप्तऋषि चौकी प्रभारी शैलेन्द्र ममगाई ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर को सूचना मिली कि शिवनगर रानीगली भूपतवाला हरिद्वार में एक महिला की घर में हत्या कर दी है। सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के आलाधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए परिजनों समेत आसपास के लोगों से घटना के संबंध जानकारी ली। घटना के कोई संबंध में कोई भी ठोस जानकारी नहीं दे सका। घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी और आसपास के लोगों ने मृतका के घर में किसी को आते-जाते नही देखने की बात कही जा रही है। घटना की जानकारी मृतका के बेटे के कॉलेज से दोपहर करीब पौने दो बजे घर पहुंचने पर हुई। जिसने घटना की जानकारी आसपास के लोगों समेत पिता को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। तथा हत्या की सही वजह का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। मृतका का पति पेशे से टेलर है जोकि दुकान पर था।
More Stories
धूमधाम से संपन्न हुआ, द्वादश ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अनुष्ठान।
जिलाधिकारी ने कहा मिलावट खोर राष्ट्र व समाज के दुशमन, इनके विरुद्ध दर्ज हो मुकदमें।
हक की लड़ाई: नियमावली को लेकर बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियां के कर्मचारियों में उबाल, डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।