मनोज सैनी
हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार की हीप इकाई के 06 गुणता चक्रों को, राष्ट्रीय स्तर के “पार एक्सीलेंस अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया द्वारा, 04 से 07 जनवरी तक नागपुर में आयोजित किए गए, 37वें नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कांसेप्ट्स (एनसीक्यूसी)-2023 में यह पुरस्कार प्रदान किए गए।
बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री प्रवीण चन्द्र झा ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर, सभी 06 गुणता चक्रों के सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे कर्मचारी हमारी अनमोल धरोहर हैं, जिन्होंने हर क्षेत्र में बीएचईएल के गौरव को बढ़ाया है। उल्लेखनीय है कि विद्युत मशीन्स, ब्लॉक-1 तथा टरबाइन ब्लेड मैन्यूफैक्चरिंग विभाग के, इन गुणता चक्रों को यह पुरस्कार अपने कार्य क्षेत्र में नई सोच, काम को सरल बनाने, गुणवत्ता बढ़ाने व नए टूल्स एवं तकनीकों का विकास करने के लिए दिया गया है।
इस सफलता में महाप्रबंधक (ईएम) श्री एम. एस. नेगी, महाप्रबंधक (क्यू एवं बीईएक्स) श्री प्रशांतो मांजी, महाप्रबंधक (टीबीएम) श्री. एस. के. गर्ग तथा अपर महाप्रबंधक (बीईएक्स) श्रीमती पूनम सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने सभी टीमों को बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया।
More Stories
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।