Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

महापौर ने ज्वालापुर में किया सड़क का उद्घाटन। कहा विकास कार्यों को लेकर कभी नहीं किया भेदभाव।

मनोज सैनी
हरिद्वार। महापौर नगर निगम, हरिद्वार श्रीमती अनिता शर्मा ने आज वार्ड नं 37 में इंडियन पब्लिक स्कूल से लेकर मंडी कुआ ज्वालापुर में सड़क का उद्धघाटन किया गया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहा है की विकास से कोई भी क्षेत्र अछूता न रहे। उन्होंने निगम क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर कभी भी भेदभाव नहीं किया है। इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, पार्षद मेहरबान खान, इसरार अहमद, शहाबुद्दीन अंसारी, जफर अब्बाशी, तहशीन अंसारी, रियाज अंसारी,हाजी इरफान अंसारी, हाजी रफी खान, देवेश गौतम, सुनील कुमार, नोमान अंसारी, उस्मान ठेकेदार, कालू खान, वसीम खान, महबूब खान, चंगेज खान, सलीम खान, हाजी सराफत अंसारी, शाहनवाज खान, मेहराज खान, अय्यूब खान, इस्तखर अंसारी, पाटूखान, डॉ अतहर खान, काकू खान, मोहमद रफी खान, अय्यूब अंसारी आदि उपस्थित थे।

Share
error: Content is protected !!