मनोज सैनी
हरिद्वार। महापौर नगर निगम, हरिद्वार श्रीमती अनिता शर्मा ने आज वार्ड नं 37 में इंडियन पब्लिक स्कूल से लेकर मंडी कुआ ज्वालापुर में सड़क का उद्धघाटन किया गया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहा है की विकास से कोई भी क्षेत्र अछूता न रहे। उन्होंने निगम क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर कभी भी भेदभाव नहीं किया है। इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, पार्षद मेहरबान खान, इसरार अहमद, शहाबुद्दीन अंसारी, जफर अब्बाशी, तहशीन अंसारी, रियाज अंसारी,हाजी इरफान अंसारी, हाजी रफी खान, देवेश गौतम, सुनील कुमार, नोमान अंसारी, उस्मान ठेकेदार, कालू खान, वसीम खान, महबूब खान, चंगेज खान, सलीम खान, हाजी सराफत अंसारी, शाहनवाज खान, मेहराज खान, अय्यूब खान, इस्तखर अंसारी, पाटूखान, डॉ अतहर खान, काकू खान, मोहमद रफी खान, अय्यूब अंसारी आदि उपस्थित थे।

More Stories
पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी को एसएसपी ने किया निलंबित।
नगर निगम हरिद्वार ने स्ट्रीट लाइट पोलों पर लगे अवैध एवं अनियंत्रित तारों को हटाया।
हरिद्वार के सुल्तानपुर क्षेत्र के एक गांव में प्रशासन ने एक और अवैध मजार की ध्वस्त।