
मनोज सैनी
हरिद्वार। महापौर, नगर निगम श्रीमती अनिता शर्मा ने मुख्य नगर आयुक्त को निगम क्षेत्र में कीट नाशक दवाईयों का छिड़काव किए जाने के आदेश दिए हैं। मुख्य नगर आयुक्त को दिए गए आदेश में महापौर ने कहा है कि
जैसा आप अवगत ही हैं कि नगर निगम, हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत श्रावणमास मेला कांवड़ मेला-2023 सकुशल सम्पन्न हुआ है, जिसमें निगम क्षेत्र देश-विदेश एवं राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन हुआ, जिससे निगम क्षेत्र में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुये थे तथा कांवड मेला के दौरान भारी वर्षा से जगह-जगह जलभराव होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ने की अत्यधिक सम्भावना है। जिस हेतु निगम में डेंगू, मलेरिया एवं टाईफाईड जैसी महामारी फैलने की आशंका है। जिसके दृष्टिगत निगम क्षेत्र के समस्त वार्डों में आवश्यक कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव किया जाना जनहित में अतिआवश्यक है। जिससे डेंगू, मलेरिया एवं टाईफाईड जैसी महामारी को फैलने रोका जायें।
इसलिए उपरोक्तानुसार आपको निर्देशित किया जाता है कि डेंगू, मलेरिया एवं टाईफाईड जैसी महामारी को रोकने हेतु अविलम्ब कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव करवाना सुनिश्चित करें, साथ ही कीटनाशक दवाईयों को क्रय करना एवं कीटनाशक दवाईयों के छिड़काव हेतु आवश्यकतानुसार वाहन को किराये पर अविलम्ब लेना सुनिश्चित करें। जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जायें अन्यथा कि स्थिति में सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। जिसका समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित अधिकारी का होगा।
More Stories
पंजीकरण के बगैर संचालित मदरसों पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड कार्यवाही, 5 मदरसें सील।
आन्नेकी-हेत्तमपुर पुल निर्माण को केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 39 करोड़ रुपए, विधायक ने जताया आभार।
युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग का आरोपी दबोचा, आरोपी महिला अभिनेत्री की तलाश जारी।