
मनोज सैनी
हरिद्वार। कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा की पार्टी के ऐतिहासिक कार्यालय पर हुए कब्जे की लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट तक लड़ा जाएगा। इसके साथ साथ सभी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया जाता है की सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं से विचार विमर्श के बाद कांग्रेस का एक नया भव्य कार्यालय बनाया जाएगा। जिसके लिए आने वाली 26 जनवरी से पूर्व भूमि का चयन कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा की आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व कार्यालय का भूमि पूजन करवा दिया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता से सहयोग की अपील भी की।
महानगर अध्यक्ष द्वारा पार्टी के नवीन कार्यालय की घोषणा के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कार्यालय के लिए 5.51 लाख, महानगर अध्यक्ष ने स्वयं 5.00 लाख, दिनेश वालिया 2 लाख, ललित वालिया ने 1 लाख, समर्थ अग्रवाल ने 1 लाख, अश्वनी कौशिक ने 1 लाख, विकास चंद्रा ने 1 लाख, महेश प्रताप राणा 1 लाख, आशु भारद्वाज 51 हजार, मनोज सैनी 51 हजार देने की मौके पर ही घोषणा कर दी।
More Stories
चुनावी प्रक्रियाओं की मजबूती के लिए पार्टी अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता बातचीत के लिए आमंत्रित।
प्रदेशभर में 29 हजार टीबी मरीज किये गये चिन्हित, 23 हजार लोगों ने दी टीबी को मात: रावत
सीपीयू रुड़की टीम ने दिखाई बहादुरी, गंगनहर में डूबती लड़की को बचाया।