
मनोज सैनी
रुड़की। जनपद हरिद्वार में ‘‘आयुष्मान भव पखवाड़े’’ का विधिवत् शुभारंभ आज मा0 विधायक हरिद्वार मदन कौशिक जी द्वारा रूरकी नगर निगम सभागार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मानीष दत्त द्वारा मदर हुड चिकित्सालय रूरकी में किया गया। मा0 विधायक, मदन कौशिक जी द्वारा बताया गया कि उक्त पखवाड़े के दौरान आयुष्मान कार्ड एवं आभा आई0डी0 वितरण के साथ-साथ सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं आम नागरिकों को मुहैया करायी जायेंगी। मा0 विधायक द्वारा सभी नागरिकों से अपील की गई कि उक्त पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न गतिविधियों में बढ चढकर भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं से अवश्य लाभान्वित हों।
पखवाड़े के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ मानीष दत्त पंवार द्वारा अवगत कराया गया कि आयुष्मान भव अभियान के अन्तर्गत जनपद में दिनांक 17 सितम्बर से 31 दिसम्बर, 2023 तक ‘‘आयुष्मान आपके द्वार’’ कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। कार्यक्रम के तहत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों पर स्वास्थ्य मेले, स्वास्थ्य सभा आदि विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी।
आज से प्रथम सप्ताह में जनपद के 124 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों में एन0सी0डी0 स्क्रीनिंग (उच्च रक्तचाप, मधुमेह, ओरल कैन्सर, स्तन कैंसर), आयुष्मान कार्ड बनाना, आभा आईडी बनाना, योगा, टेलीमेडिसीन ओपीडी, समस्त कार्यक्रमों की जनजागरूकता आदि कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। इसी प्रकार द्वितीय सप्ताह में टी0बी0 स्क्रीनिंग व जांच, तृतीय सप्ताह में मातृ स्वास्थ्य एवं जांच तथा चतृर्थ सप्ताह में आर0बी0एस0के0, टीकाकरण व जांच के साथ अन्य गतिविधियां संचालित की जायेंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा रक्तदान एवं अंगदान संकल्प हेतु सभी स्वैच्छिक नागरिकों से अपील की गई कि वे रक्तदान हेतु https://eraktkosh.in/BLDAHIMS/bloodbank/portalDonorSignup.cnt एवं अंगदान हेतु संकल्प https://notto.abdm.gov.in/ पर चिकित्सा इकाईयों में जाकर या अपना स्वयं ऑनलाईन पंजीकरण करवा सकते हैं।
More Stories
उत्तराखण्ड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने किया जमदग्नि का स्वागत।
विवेक विहार कालोनी में एचआरडीए ने अनाधिकृत निर्माण किया सील, नोटिस के बावजूद भी जारी था निर्माण कार्य।
गंगोत्री जा रहा प्राइवेट कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल।