
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। वैष्णवी डांस क्रिएशंस द्वारा विद्या विहार एकेडमी में 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे 70 बच्चो ने प्रतिभाग किया। समर शिविर का समापन मुख्य अतिथियों की मौजूदगी में धूम-धाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, नगर निगम महापौर श्रीमती अनिता शर्मा, योगाचार्य रजनीश योगी विजेंद्र पालीवाल, श्रीमती शोभना पालीवाल, भागवताचार्य पं0 करुणेश मिश्र, श्रीमती नीरा कौशिक, मोहित विद्याकुल, अरूण कुमार पाठक, शिवम चौहान, श्रीमती पूनम, श्रीमती निशा अग्रवाल, श्रीमती अर्चना गुप्ता, श्रीमती रमा गुप्ता, गीता नेगी आदि ने बच्चो की शानदार प्रस्तुति देख कर बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया एवं तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में विद्या विहार एकेडमी के प्रबंधक विजेंद्र पालीवाल ने बच्चो एवं उनके अभिभावकों को कला की महत्ता बताई, वहीं योगाचार्य रजनीश योगी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए जीवन का महत्व बताया। कार्यक्रम में क्लासिकल, वेस्टर्न, फॉक डांस के साथ लाइव परफॉरमेंस की प्रस्तुति अपूर्व पालीवाल एवं रुद्र प्रताप सिंह के द्वारा रही। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों के द्वारा मंच पर प्रतिभाग करने वाले बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
More Stories
हरिद्वार में आयोजित हुआ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह, 7 जनपदों में नवनियुक्त 2258 कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को दिए नियुक्ति पत्र।
अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, बद्री केदार स्टोन क्रेशर सीज करने के साथ 21,16,800/- का अर्थदण्ड अधिरोपित।
पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन।