
मनोज सैनी
हरिद्वार। युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष निखिल सौदाई के नेतृत्व और विशाल प्रधान, सागर बेनीवाल, मोनू के साथ नशे से पीड़ित महिलाओं के साथ धरना दिया। धरने में पूर्व राज्यमंत्री नईम कुरैशी, कांग्रेस प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर, प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा भी शामिल हुए।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि पिछले 8-9 सालों से भारत में नशे का खूब बोलबाला हुआ है। केंद्रीय सत्ता से जुड़े लोगो का नशे से जुडा होना और उनके खिलाफ जाँच ना होना, सत्ता पर ऊँगली उठाने को मजबूर करता है। भास्कर ने कहा कि हरिद्वार की पवित्र भूमि को नशे की गर्त में धकेल कर बीजेपी के नेता लाभ उठा रहे है और मज़बूरी में प्रशासन भी उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि नशे की हालत ने अनेकों घर बर्बाद भी किये है और और आज भी कर रहे है दुख कि बात है कि बीजेपी के विधायक मंत्री, सांसद और अपनी पार्टी में पदाधिकारी बनने के लिए खूब मेहनत करते है लेकिन जनहित के मुद्दे पर वह चुप हो जाते है। जिन युवाओं की बात बीजेपी करती है वही बीजेपी नशे से बर्बाद होते युवाओं पर चुप हो जाती है।
पूर्व राज्यमंत्री नईम कुरैशी ने कहा युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने युवाओं और माताओ बहनों की पीड़ा को समझा है। जनता आज पैसे कमाने की धुन में समस्याओ के प्रति उदासीन हो रही है और सत्ता का झूठा प्रचार भी लोगो को उदासीन बना रहा है, परन्तु कांग्रेस संघर्ष करके लोगो को जागरूक करने का काम करते रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष निखिल सौदाई ने कहा कि युवा कांग्रेस जनहित के मुद्दों पर निरंतर संघर्ष करेंगी और शासन को मजबूर करेंगी कि उनको मजबूर होकर कार्यवाही करनी पड़ेगी।
इस अवसर पर मुकुल तेश्वर, मोनू कल्याण, अविनाश चंचल, विशु सौदाई, विशाल पंडित, श्रीमती शीतल चौहान, हीरा कौरी, सरिता, मीनू, शीला, सीमा प्रधान, ममता प्रधान, विमलेश, रेखा, गिन्नी, बबिता सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।
More Stories
धूमधाम से संपन्न हुआ, द्वादश ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अनुष्ठान।
जिलाधिकारी ने कहा मिलावट खोर राष्ट्र व समाज के दुशमन, इनके विरुद्ध दर्ज हो मुकदमें।
हक की लड़ाई: नियमावली को लेकर बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियां के कर्मचारियों में उबाल, डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।