Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

शिवडेल स्कूल में सेनानी परिवारों के बच्चों को शिक्षा के लिए दी रियायतें।

मनोज सैनी
हरिद्वार। शिवडेल स्कूल में स्कूल के संस्थापक श्री शरद पुरी जी द्वारा सेनानी परिवारों के बच्चों की शिक्षा के लिए रियायत देने की घोषणा की है। 2018 में स्वामी शरद पुरी जी महाराज के संरक्षण में शिवडेल स्कूल परिसर में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था, तभी से स्वामी जी सेनानी परिवारों के लिए सदैव उदारता बरतते रहे हैं। इन्दौर राष्ट्रीय सम्मेलन में भी पहुंचकर उन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अभी अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में शिवालिक एजुकेशन सोसाइटी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सेनानी परिवारों के वे बच्चे जो शिवडेल स्कूल जगजीतपुर तथा बीएचईएल में अध्ययनरत हैं या आगे प्रवेश लेंगे, उन्हें प्रवेश के समय तथा शिक्षण शुल्क में विशेष रियायतें दी जाएंगी।

स्वतंत्रता सेनानी परिवार के उत्तराधिकारी श्री जितेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि हरिद्वार जिले के सबसे प्रतिष्ठित स्कूल जहां नर्सरी से 12 वीं कक्षा तक शिक्षण कार्य होता है ने सेनानी परिवारों को जिनके बच्चे अध्ययन कर रहे हैं या आगे प्रवेश लेंगे, उन्हें आर्थिक दृष्टि से स्वामी जी द्वारा एक तरह से अमृत महोत्सव वर्ष में विशेष रियायत देकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि समर्पित की है। श्री जितेन्द्र रघुवंशी ने देशभर में सेनानी परिवारों के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत सेनानी संगठनों के पदाधिकारियों से निवेदन किया है कि वे भी इसी प्रकार अपने संपर्क क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से संपर्क करके सेनानी परिवारों के बच्चों के लिए रियायत दिलाने का प्रयास करें।

Share
error: Content is protected !!